बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) नेअपनी एक्टंग से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. इस अभिनेता की कहानी में कड़ी मेहनत, संघर्ष और कभी हार न मानने वाला जज्बा शामिल है. मनोज बाजपेयी का नाम आज बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में गिना जाता है. मनोज बाजपेयी ने दिल्ली में अपने कॉलेज की पढ़ाई की थी. मनोज बाजपेयी को राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की क्लासिक ड्रामा फिल्म, 'सत्या' से पहचान मिली. अपने अभिनय के अलावा मनोज बाजपेयी की प्रेम कहानी (Love Story) भी सुर्खियों में रही. मनोज बाजपेयी ने अपनी लाइफ में दो शादी की है.  




मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनोज बाजपेयी ने मुंबई आने से पहले दिल्ली में एक लड़की से शादी की थी. दोनों की शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक ले लिया था. मनोज ने अपनी पहली शादी अपने स्ट्रगल दिनों में की थी. फिर उसके बाद मनोज दिल्ली छोड़कर मुंबई में अपनी किस्मत अजमाने आए. मुंबई में उनकी मुलाकात एक्ट्रेस नेहा से हुई थी. लेकिन नेहा का असली नाम शबाना रजा है. नेहा और मनोज बाजपेयी की नजदिकियां फिल्म ‘करीब’ से बढ़ी थीं. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में शादी कर ली थी.




फरवरी 2011 में इस कपल को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने अवा नैला रखा. अपने पारिवारिक जीवन के बारे में बात करते हुए, मनोज वाजपेयी ने खुलासा किया था और कहा था, ‘हम घर पर केवल ढाई लोग हैं शबाना, अवा और मैं. जब मेरी पत्नी व्यस्त होती है, तो मैं अवा को संभालता हूं. उसके पैदा होने के बाद मैं कभी भी शहर के बाहर नहीं गया.’