मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज जिसका सभी को लंबे समय से इंतज़ार था हाल ही में रिलीज कर दी गई है. हम बात कर रहे हैं द फैमिली मैन के सीजन 2 (The Family Man 2)  की जो इस समय दर्शकों का हॉट फेवरेट बनी हुई है. ख़बरों की मानें तो अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज फैमिली मैन के सेकंड सीजन को दर्शक पहले सीजन से भी बेहतर बता रहे हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन कसी हुई है और सस्पेंस का आलम यह है कि यदि एक बार आपने इसे देखना शुरू कर दिया तो इसके सामने से हट पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. 




 
फैमिली मैन के सीजन 1 में श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) और उनकी टीम जहां पाकिस्तान से आए खतरे का सामना करती है. वहीं, सेकंड सीजन में श्रीकांत, लिट्टे जैसे दुर्दांत संगठन से टक्कर लेते नज़र आते हैं. वेबसीरीज में ना सिर्फ भरपूर एक्शन है बल्कि सही समय पर कॉमेडी का भी भरपूर डोज़ है. आपको बता दें कि इस सीरीज के रिलीज होने के बाद अब इसके स्टारकास्ट को मिलने वाली फीस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैमिली मैन के सीजन 2 के लिए मनोज बाजपेयी को जहां 10 करोड़ रुपए मिले हैं वहीं, सीरीज में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) की वाइफ सुचित्रा तिवारी का किरदार निभाने वाली प्रियामणि को लगभग 80 लाख रुपए मिलने की बातें सामने आई हैं. इस वेबसीरीज में राजी नाम की लिट्टे कमांडो का रोल निभाने वाली सामंथा अक्किनेनी को भी भारी भरकम अमाउंट बतौर फीस दी गई है. ख़बरों की मानें तो सामंथा को फैमिली मैन के सीजन 2 के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. आपको बता दें कि सामंथा साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं और वो कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं.