'The Family Man 2' Child Actor Vedant Sinha Facts: हाल ही में रिलीज हुई वेबसीरीज ‘फैमिली मैन’ (The Family Man) के सीजन 2 को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है. शो के हर किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसा ही एक किरदार है ‘अथर्व’ का जिसे वेदांत सिन्हा (Vedant Sinha) ने निभाया है. वेदांत इस वेबसीरीज में एक्टर मनोज बाजपाई (Manoj Bajpayee) के बेटे बने हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वेदांत ने बताया कि वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को अपना रोल मॉडल मानते हैं साथ ही कहा कि ऋतिक से उन्हें सच्ची इंस्पिरेशन मिलती है.
जी हां, असल में 12 साल के वेदांत ने महज 2.5 साल की उम्र से ही डांस की तालीम लेना शुरू कर दिया था. यही नहीं, वेदांत ने बेहद छोटी उम्र से ही मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी साथ ही वो ताइक्वांडो और जूडो की प्रैक्टिस भी करते हैं. वेदांत की मानें तो उन्होंने बेहद छोटी उम्र से ही क्रिएटिव फील्ड में दस्तक दे दी थी जिस कारण उनका कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रहता है.
वेदांत ने इस इंटरव्यू में बताया, ‘फैमिली मैन से पहले मैं फिल्म राजमा चावल में काम कर चुका हूं साथ ही कई अन्य शॉर्ट फ़िल्में भी मैने की हैं. मैं हमेशा से ही एक्टर और डांसर बनना चाहता था और इसके लिए मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया. बच्चा तभी कुछ सीखता है जब उसे किसी ना किसी से प्रेरणा मिले और मुझे वो ऋतिक रोशन से मिली’.
वेदांत आगे कहते हैं कि, ‘मैं यह ज़रूर कहना चाहूंगा कि मैं एक बेहद कॉन्फिडेंट बच्चा हूं और मैने वही किया जो मैं करना चाहता था. कैमरे के सामने कई बार मैं नर्वस और उत्साहित रहता हूं. पहले ऑडिशन के दौरान मैं ऐसा सोचता था कि यदि मेरा यहां सिलेक्शन नहीं हुआ तो क्या होगा. हालांकि, आज मैं अपनी उपलब्धियों और हार्ड वर्क को लेकर खुश हूं’.
ये भी पढ़ें: