द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) का ट्रेलर जब से जारी हुआ है तभी से इसे लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है. कुछ लोग हैं जो इस सीरीज को तमिल विरोधी करार देकर इसके बैन की मांग कर रहे हैं. वहीं इस विरोध को देखते हुए अब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मैसेज शेयर किया है और दर्शकों से एक रिक्वेस्ट की है.
तमिल भावनाओं का करते हैं सम्मान
मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ट्रेलर को देखने के बाद अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन हम तमिल लोगों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने आगे लिखा- हमने इस शो के लिए काफी मेहनत की है. ऐसे में हमारी रिक्वेस्ट है कि आप 4 जून तक इंतजार करें और शो को देखें.
जरूर करेंगे सराहना
साथ ही मनोज ने दावा भी किया है कि अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो यकीनन आपको ये पसंद आएगी और आप इसकी तारीफ जरूर करेंगे. आपको बता दें कि ट्रेलर सामने आने के बाद विरोध जताया गया कि इस सीरीज में अपने हितों के लिए लड़ने वाले तमिलों को देश विरोधी की तरह पेश किया गया है. जिसके बाद इस पर विरोध बढ़ा और इसे बैन करने की मांग उठने लगी. तमिलनाडु सरकार ने भी सीरीज पर रोक लगाने की मांग उठाई है, जिसके बाद अब सीरीज के मेकर्स और लीड एक्टर मनोज बाजपेयी की तरफ से ये नोट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor ने ननदोई Kunal Khemu को किया बर्थडे विश, थ्रोबैक फोटो शेयर कर किया ये वादा