शादियों के सीजन में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है, ऐसे में आप भी सामंथा अक्किनेनी के इंडियन वेस्टर्न वियर कलेक्शन से मदद ले सकती हैं. 'द फैमिली मैन 2' की राजी यानी सामंथा अक्किनेनी हर तरह के आउटफिट्स में खूबसूरत दिखती हैं. आज इस स्टोरी में हम आपके लिए लाए हैं समांथा के बेस्ट लुक्स. आप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के वार्डरोब पर नजर डालेंगी तो वहां कई खूबसूरत आउटफिट नज़र आएंगे. इस खूबसूरत व्हाइट सूट में समांथा बेहद हसीन लग रही हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है कि उनके पास ट्रडिशनल कपड़ों की कोई कमी नहीं है.






सामंथा का ये आउटफिट डे वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर दिन के वक्त आपके किसी दोस्त की सगाई है तो आप भी सामंथा की तरह को-आर्डिनेट पैंट सूट का चुनाव कर सकती हैं. इस रेड पैंट सूट को उन्होंने ब्लैक हाई नेक टॉप के साथ पेयर किया है. लुक को पूरा करन के लिए समांथा न अपने मेकअप को सटल ही रखा और एक क्लासी लुक दिया.  






समांथा की तरह एलीगेंट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक हर लड़की को पसंद आएगा. सामंथा ने यहां पिंक कलर का सिंपल सूट पहना. साथ ही इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है. इस गोल्डन साड़ी में समांथा कमाल लग रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए सामंथा ने इस खूबसूरत साड़ी को लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है.


यह भी पढ़ेंः


Aishwarya Rai को नहीं पसंद जिम जाना, फिट रहने के लिए अपनाती हैं ये तरीका


20 साल में इतना बदल गया है Aamir Khan की एक्ट्रेस Gracy Singh का रूप, देखें उनका नया लुक