वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' अब तक की सबसे बेस्ट सीरीज माना जा रहा है. सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और सामंथा अक्किनेनी की परफॉर्मेंस को अबतक काफी सराहा जा रहा है. सीरीज में शरद केलकर जैसे भी दमदार एक्टर थे. हाल में शरद केलकर ने इंस्टाग्राम पर प्रियामणि के साथ वाली एक सेल्फी शेयर की है. 


शरद केलकर ने इस तस्वीर के साथ एक जोक भी शेयर किया है. इस तस्वीर में उनके पीछे चेल्लम सर भी दिखाई दे रहे हैं. सीरीज में शरद केलकर अरविंद के किरदार में दिखाई दिए थे. वहीं, प्रियामणि ने सुचित्रा की भूमिका निभाई थी. चेल्लम सर की भूमिका उदय महेश  ने निभाई है. तस्वीर में चेल्लम सर हाथ में फोन है और वह एक कोने में खड़े होकर अरविंद-सुचित्रा को देख रहे हैं. 


शरद केलकर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"मुझे फोटोबॉम्बर्स से नफरत है लेकिन चेल्लम सर आई लव यू." वहीं, प्रियामणि ने इस पोस्ट में हंसी वाले इमोजी कमेंट किए हैं. वहीं, फैंस इस तस्वीर पर कमेंट कर कह रहे हैं कि चेल्लम सर बता रहे हैं कि लोनावाला में अरविंद और सुचित्रा के बीच क्या हुआ था. 


यहां देखिए शरद केलकर का इंस्टाग्राम पोस्ट-






चेल्लम सर को सब पता है


कुछ फैंस ने मजाक में कहा कि चेल्लम सर लोनावाला ट्रिप के रहस्य का खुलासा करने में मदद करेंगे. एक फैन ने कमेंट में किया, "देश जानना चाहता है लोनावला में क्या हुआ?" दूसरे फैन ने कहा, "इसलिए चेल्लम सर को सब पता रहता है." एक तीसरे फैन ने लिखा,"अच्छा तो चेलम सर भी लोनावाला में!"


चेल्लम सर श्रीकांत को बता रहे हैं ये बात


शरद केलकर के एक अन्य फैन ने चेल्लम सर के फोन कॉल पोज का जिक्र करते हुए कहा, "कुछ नहीं चेल्लम सर श्रीकांत को बता रहे हैं कि आप लोग लोनावाला में किस होटल में थे." एक अन्य फैन ने कहा,"तो केवल चेल्लम सर ही जानते हैं कि लोनावाला में क्या हुआ." 


ये भी पढ़ें-


Heena Panchal Arrested: रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, हिना पांचाल समेत इन 6 अभिनेत्रियों की हुई गिरफ्तारी


Upasana Singh Birthday: बचपन से ही दूरदर्शन पर प्रोग्राम करती थी उपासना सिंह, बेहद दिलचस्प है 'टीवी की बुआ' का फिल्मी सफर