शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म 'क्लास ऑफ़ '83' का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. फिल्म में बॉबी देओल को एक आईपीएस अधिकारी के रूप में देखा जाएगा और फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी है. आपको बता दें, फिल्म 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर अपना प्रीमियर करेगी.





कोरोना के कारण ओटीटी प्लैटफॉर्म ही फिल्म रिलीज करने के लिए निर्माता- निर्देशकों का का एकमात्र साधन बन गया है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार भी ओटीटी का हिस्सा बनते दिख रहे हैं. अभिनेता बॉबी देओल भी ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं.





फिल्म की बात करें तो फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है और ये फिल्म सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर आधारित है. इसके अलावा बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम में भी दिखाई देंगे. हाल ही में उन्होंने इसका टीजर रिलीज किया था. ये सीरीज अगले महीने यानि 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा का किरदार निभाने जा रहे हैं.





फिल्म की कहानी की बात करें तो एक हीरो पुलिस वाले की जिसे पनिशमेंट के तौर पर पुलिस अकादमी का डीन बना दिया जाता हैं. वो फैसला लेता है की वो भ्रस्टाचार के खिलाड़ जंग लड़ेगा और इसके लिए वो पांच खतरनाक मुजरिमो को ट्रैन करता हैं.





बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरूआता फिल्म ‘बरसात’, ‘सोल्जर’ जैसी कई हिट फिल्में से की है. फिल्म दिल्लगी के बाद से उनका करियर लड़खड़ाया और धीरे धीरे वो फिल्मों से दूर होते गए.