बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनते ही हर कोई हैरान है और सभी के मन में ये ही सवाल चल रहा है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा कदम उठाया. वहीं उनके घरवालों का ये दावा है कि उनका बेटा कभी भी ऐसा कदम नहीं उठा सकता है. सुशांत सिंह की मौत का राज खुलने के लिए सीबीआई की टीम लगातार जांच में लगी हुई है. सुशांत बिहार से थे और उन्होंने पटना से दिल्ली और फिर अपने दम पर मुंबई आने का फैसला किया था. पटना में पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के इकलौते भाई थे. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है सुशांत की चारों बहने आखिर क्या काम करती है.
नीतू सिंह
नीतू सिंह सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बड़ी बहन हैं. सुशांत अपनी बड़ी बहन में अपनी मां को देखा करते थे क्योंकि सुशांत की माँ का निधन बहुत पहले हो चुका था. ऐसे में नीतू सिंह ने मां की तरह सुशांत का ख्याल रखा. नीतू की शादी ओपी सिंह से हुई, जो हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और सीएम के विशेष अधिकारी हैं.
मीतू सिंह
मीतू सिंह बड़ी बहन से छोटी वाली है आपको बता दें, मीतू सिंह क्रिकेट भी खेल चुकी हैं. वे स्टेट लेवल क्रिकेटर रही हैं. मीतू मुंबई में ही रहती हैं और जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी, वो भी उनके घर पहुंची थीं. सुशांत मीतू सिंह रूबी के नाम से बुलाया करते थे.
प्रियंका सिंह
सुशांत सिंह की तीसरी बहन प्रियंका सिंह शादीशुदा हैं और दिल्ली में अपने पति सिद्धार्थ तंवर के साथ रहती है. प्रियंका सिंह वकील हैं और उनके पति सिद्धार्थ दिल्ली हाई कोर्ट में साल 2007 से ही वकालत कर रहे हैं. प्रियंका सुशांत के साथ मुंबई में भी रह चुकी हैं.
श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत की सबसे छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर अपने भाई को न्याय दिलवाने में काफी एक्टिव है. वो अपने पति विशाल कीर्ति के साथ अमेरिका में रहती हैं. श्वेता की शादी 2007 में हुई थी.