पिछले हफ्ते परिणीति चोपड़ा की फिल्म  The Girl On The Train रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टिंग को लेकर Parineeti Chopra को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. परी इसे देखकर भावुक हो गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस और चाहने वालों को शुक्रिया कहा है.


परिणीति ने अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर आज लिखा, ''वीकेंड के बाद की सुबह. नाइट सूट और बहुत सारी खुशियां. मैं अभिभूत हूं और भावुक भी. आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद.



परी ने जो तस्वीरें शेयर की है उमसें वो जमीन पर बैठी हुई हैं. उनके पास फूल और गुब्बारे रखे हुए हैं जिन पर लिखा है- Congratulations.



आपको बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है. फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की बेस्टसेलर पर आधारित है. हॉलीवुड फिल्म में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब परी की तुलना एमिली से हो रही है.


एमिली ब्लंट के किरदार से तुलना किए जाने परी का कहना है कि लोगों द्वारा की जाने वाली तुलना को लेकर वह हमेशा से ही तैयार थीं. परिणीति ने कुछ दिनों पहले कहा, "'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर मैंने इस डर के साथ काम करना शुरू नहीं किया था कि लोग अब मेरी तुलना एमिली ब्लंट के साथ करेंगे. मुझे पता था कि चूंकि मैं फिल्म की रीमेक पर काम करने जा रही हूं, ऐसे में तुलना का होना लाजिमी है. दरअसल, पहली फिल्म के आधार पर अपने किरदार को शानदार तरीके से पेश करने की चुनौती का मैंने भरपूर लुत्फ उठाया."



एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''द गर्ल ऑन द ट्रेन के साथ फिल्म इंडस्ट्री में दस साल पूरे करने पर भी परिणीति के पास ऐसा कोई किरदार नहीं, जो उनकी क्षमता के लिए याद किया जाए. इस फिल्म में वह लगभग पूरे समय काजल-घिरी आंखों और शराबी चेहरे के साथ नजर आती हैं.'' The Girl on the Train Review पढ़ें


यह भी पढें-
In Pics: करीना से लेकर मलाइका तक वो हीरोइने जिन्होंने नॉर्मल डिलिवरी को नहीं बल्कि सीजेरियन से दिया बच्चों को जन्म, क्या फीगर था कारण!


1982 से लेकर अबतक अमिताभ बच्चन इतनी बार करवा चुके हैं सर्जरी, आंत और लीवर के दर्द समेत मौत को भी दे चुके हैं मात