परिणीति चोपड़ा की फिल्म The Girl on the Train आज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने कहा- Spoilers किसी को ना दें
The Girl on the Train: परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस ने सिनेमाप्रेमियों से अपील की है कि वो फिल्म के Spoilers किसी को ना दें.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई थी. ये फिल्म पिछले साल मई में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के बाद डेट आगे बढ़ी. अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है.
फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है. मेकर्स ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वो फिल्म देखने के बाद उसके स्पॉइलर किसी को ना दें. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर मेकर्स ने एक बयान भी जारी किया है. मेकर्स ने कहा है कि चुकि ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है तो दर्शकों से उम्मीद की जा रही है कि वो इसके Spoilers किसी को नहीं देंगे. इसके लिए #NoSpoilersTGOTT भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.
#TheGirlOnTheTrain will release tomorrow on #Netflix. Since it's a murder mystery #ParineetiChopra's fan club has prepared a letter with #NoSpoilersTGOTT @ParineetiChopra @NetflixIndia @NetflixFilm pic.twitter.com/E6djTHMaDs
— Atul Mohan (@atulmohanhere) February 25, 2021
फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की 2015 बेस्टसेलर पर आधारित है. टेट टेलर के हॉलीवुड संस्करण में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई. अब हिंदी फिल्म में परिणीति की तुलना एमिली ब्लंट से हो रही है.
इस तुलना पर परिणीति का कहना है कि लोगों द्वारा की जाने वाली तुलना को लेकर वह हमेशा से ही तैयार थीं. परिणीति ने हाल ही में कहा, "द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर मैंने इस डर के साथ काम करना शुरू नहीं किया था कि लोग अब मेरी तुलना एमिली ब्लंट के साथ करेंगे. मुझे पता था कि चूंकि मैं फिल्म की रीमेक पर काम करने जा रही हूं, ऐसे में तुलना का होना लाजिमी है. दरअसल, पहली फिल्म के आधार पर अपने किरदार को शानदार तरीके से पेश करने की चुनौती का मैंने भरपूर लुत्फ उठाया."
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म में किरदार को अपने अलग अंदाज में निभाया और ओरिजिनल फिल्म को कॉपी करने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं किया. साथ ही परिणीति ने फिल्म के अनुभवों के शेयर करते हुए कहा, " 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' मेरे लिए पूरी तरह से अलग अनुभव था, क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है. मीरा कपूर के चरित्र में उतरना और उसे जीवंत करने के लिए (निर्देशक) रिभु (दासगुप्ता) के साथ मिलकर काम करना, मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा अनुभव था."