(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हर मीडिल क्लास फैमिली वाले घर की लड़कियों को सुनना पड़ता है यह ताना- 'तुम से शादी कौन करेगा', Karishma Tanna को भी सुननी पड़ी थी ये बातें
Karishma Tanna Life Story: करिश्मा तन्ना को एक गुजराती परिवार से होने के कारण उन्हें भी सुनना पड़ा था कि भला इस लड़की से कौन शादी करेगा?
Karishma Tanna Life Story: अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी मीडिल क्लास फैमिली वाले घर की लड़कियों को कई बार यह सुननी पड़ती है कि भला इस लड़की से शादी कौन करेगा. मिडिल क्लास परिवारों की लड़कियों को अक्सर घर के बाहर भेजने में मां-बाप को तमाम तरह की मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है, जिसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए रिश्तेदारों की बेकार की बातें सुननी पड़ी थीं. अपनी कामयाबी का झंडा लहरा चुकीं करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. करिश्मा ने न केवल टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया, बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी उनके काम को खूब पसंद किया गया. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए करिश्मा का सफर इतना आसान नहीं था. गुजराती परिवार में होने के कारण उन्हें भी सुनना पड़ा था कि भला इस लड़की से कौन शादी करेगा?
'तुमसे शादी कौन करेगा'
दरअसल, रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' जीतने के बाद करिश्मा तन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया था, जहां उन्होंने बताया था कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना उनके लिए कितना मुश्किल था. करिश्मा तन्ना ने लिखा, 'एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुझे ज्यादातर यही सुनने को मिलता था कि मैं यह सब नहीं कर सकती. लोग कहते थे कि थोड़ा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी क्यों नहीं करती. ऐसे में मुझसे शादी कौन करेगा? यह पुरुषों की दुनिया है, जहां सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है.'
समाज की बेतुकी बातें
भले ही आज हम 21वीं सदी में अपने कदम बढ़ा चुके हैं लेकिन आज भी हमारे आसपास के लोग पुरानी सोच से ग्रसित हैं, जहां लड़कियों का घर की चार-दीवारी में ही रहना सही माना जाता था. यही कारण भी है कि पढ़ी-लिखी लड़कियों को आज भी समाज बुरे नजरिए से देखता है, जबकि असल सच्चाई कुछ और है. अपने पैरों पर खड़ी लड़कियां न केवल उज्जवल भविष्य की मार्गदर्शक होती हैं, बल्कि वह इस बात को भी समझती हैं कि उनके लिए क्या सही है क्या नहीं?
शादी में होती है परेशानी
शादी के लिए आज भी लड़की देखने वालों की सोच ज्यों की त्यों है. लोगों का मानना है कि हद से ज्यादा मॉर्डन बहू कभी भी परिवार में एडजस्ट नहीं कर पाएगी. हालांकि, ऐसे लोगों को बता दें कि किसी भी परिवार में लड़की का ढलना सबसे पहले उसके ससुराल वालों पर निर्भर करता है, जिन्हें देखकर वह अपना हर कदम आगे बढ़ाती है.