The Great Indian Murder Trailer: रोमांस, रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik Gandhi की सीरीज, दिलचस्प कहानी के ट्रेलर ने फैंस को किया बेताब
Richa Chadha Pratik Gandhi Web Series: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की नई वेब सीरीज 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
![The Great Indian Murder Trailer: रोमांस, रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik Gandhi की सीरीज, दिलचस्प कहानी के ट्रेलर ने फैंस को किया बेताब The Great Indian Murder Trailer story based on chhatisgarh home minister son murder richa chadha pratik gandhi The Great Indian Murder Trailer: रोमांस, रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik Gandhi की सीरीज, दिलचस्प कहानी के ट्रेलर ने फैंस को किया बेताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/e20a0435f867a0770eebfeeed09f93af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Indina Murder Trailer Release: 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. रोमांस, रोमांच और रहस्य की मिक्स डोज इस वेब सीरीज में मिलने वाली है. 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' (The Great Indian Murder) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 फरवरी को रिलीज होगी. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) वेब सीरीज में मेन किरदार में नजर आएंगे. सीरीज के निर्माता अजय देवगन हैं.
'द ग्रेट इंडियन मर्डर' (The Great Indian Murder Trailer) का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. एक राज्य के गृहमंत्री के बेटे की हत्या पर आधारित कहानी काफी दिलचस्प तरीके से पर्दे पर उतारी गई है. वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत एक बड़ी कंपनी के मालिक और गृहमंत्री के बेटे विक्की की हत्या से होती है. गृहमंत्री का बेटा विक्की दो आदिवासी लड़कियों के रेप और हत्या केस में रिहाई मिलने की खुशी मना रहा होता है. उसी दौरान उसका मर्डर कर दिया जाता है. इस मर्डर केस की जांच सीबीआई अफसर (CBI Officer) और डीसीपी करते हैं. ट्रेलर में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक पुलिस अफसर (Police Officer) का किरदार निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल का प्यार, 4 महीने की सगाई फिर भी टूट गया Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor का रिश्ता! ये थी बड़ी वजह
'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) समेत कई सितारे दिखाई देंगे. तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) वेब सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं. द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम समेत बंगाली भाषा में स्ट्रीम होगी.
बता दें कि तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) का ये तीसरा हॉटस्टार प्रोजेक्ट है. 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' को लेकर तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) का कहना है, इस कहानी में रहस्य, हत्या और भाग्य का बेहतरीन मिक्चर है. सीरीज में हर किरदार की अपनी खासियत है. तिग्मांशु (Tigmanshu) का कहना है कि, उन्हें उम्मीद है दर्शकों को द ग्रेट इंडियन मर्डर पसंद आएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)