Indian Idol Finale: शो में पहुंचे द ग्रेट खली ने Jai Bhanushali के उड़ाए होश, Arunita Kanjilal की एंट्री पर नम हुईं जज Sonu Kakkar की आंखें
Indian Idol 12: इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के फिनाले में खूब धूम मची. कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol Season 12) के फिनाले में चार चांद लगा ही दिए.
![Indian Idol Finale: शो में पहुंचे द ग्रेट खली ने Jai Bhanushali के उड़ाए होश, Arunita Kanjilal की एंट्री पर नम हुईं जज Sonu Kakkar की आंखें The Great Khali reached on indian idol 12 judge Sonu Kakkar got emotional on Arunita Kanjilal entry Indian Idol Finale: शो में पहुंचे द ग्रेट खली ने Jai Bhanushali के उड़ाए होश, Arunita Kanjilal की एंट्री पर नम हुईं जज Sonu Kakkar की आंखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/15/6f41d9a0c028ab39203017e73711feef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Khali in Indian Idol 12 Finale: इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के फिनाले में खूब धूम मची. कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol Season 12) के फिनाले में चार चांद लगा ही दिए लेकिन शो में हुई मस्ती ने भी फैंस का दिन बना दिया. शो में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) ने समां बांध दिया तो जय भानुशाली (Jai Bhanushali) ने भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी. वहीं मजा तब दोगुना हो गया जब शो में पहुंचे द ग्रेट खली.
इंडियन आइडल के स्टेज पर हुई जमकर मस्ती
द ग्रेट खली स्टेज पर जब पहुंचे तो हर कोई उनसे सामने बहुत ही छोटा लग रहा था. वहीं उन्हें इंडियन आइडल के स्टेज पर देखकर हर कोई खुशी से झूम उठा. लेकिन जय भानुशाली के तो तोते ही उड़ गए और उन्होंने खली के स्टेज पर आते ही उनके पैर पकड़ लिए. लेकिन खली उन्हें भला कहां छोड़ने वाले थे. उन्होंने भी जय भानुशाली की बैंड बजा दी. इसके बाद कंटेस्टेंट दानिश खली से भिड़ने आए लेकिन खली ने दानिश को भी उल्टे पांव ऐसा दौड़ाया कि हर कोई देखता ही रह गया.
View this post on Instagram
अरुणिता कांजीलाल की एंट्री पर भावुक हुईं सोनू कक्कड़
फिनाले में कंटेस्टेंट ने भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी. जब अरुणिता कांजीलाल की स्पेशल एंट्री स्टेज पर हुई तो जज सोनू कक्कड़ की आंखें नम दिखी. अरुणिता शो की काफी मजबूत और पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं. जिन्होंने जज को अपनी आवाज से अपना दीवाना बनाए रखा.
View this post on Instagram
ऐसे में जब उन्होंने अपनी मखमली आवाज से परफॉर्मेंस दी तो हर कोई देखता ही रह गया और जज तो उनसे पहले ही काफी इंप्रेस थे. अरुणिता ने इस दौरान बाजीराव मस्तानी के हिट मस्तानी गाने को गाया और दर्शकों का दिल मोह लिया. वहीं इसी दौरान अनु मलिक भी अपनी खुशी नहीं रोक सके और वो भी अरुणिता की एंट्री से उछल पड़े.
ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show चलाने की बात कर Akshay Kumar ने की Kapil Sharma की बोलती बंद, देखें मजेदार Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)