आसान नहीं था Priyanka Chopra के लिए हॉलीवुड का सफर, गैंग रेप की मिली थी धमकी
प्रियंका की हाल ही में पब्लिश हुई किताब 'अनफिनिश्ड' काफी चर्चा बटोर रही है. इस किताब में वह उन घटनाओं का भी जिक्र करती हैं जब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
![आसान नहीं था Priyanka Chopra के लिए हॉलीवुड का सफर, गैंग रेप की मिली थी धमकी The journey to Hollywood was not easy for Priyanka Chopra, even the gang rape was threatened आसान नहीं था Priyanka Chopra के लिए हॉलीवुड का सफर, गैंग रेप की मिली थी धमकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24012138/priyanka-chopra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल स्टार हैं बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक का उनका सफर किसी को भी प्रेरित कर सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके लिए उन्हें बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ा या उनके लिए यह सफर आसान था.
प्रियंका की हाल ही में पब्लिश हुई किताब 'अनफिनिश्ड' में उनके इस स्टारडम के पीछ के संघर्ष की झलक भी हमें मिलती हैं. इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी की कहानी खुद कही है.
इस किताब में वह उन घटनाओं का भी जिक्र करती हैं जब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. ऐसी ही एक घटना का जिक्र उन्होंने किया है जब 2012 में उनका पहला गाना 'इन माई सिटी' रिलीज हुआ था. प्रियंका लिखती हैं, मेरा जोश बहुत जल्दी ठंडा पड़ गया. ढेर सारे रेसिस्ट नफरत वाले मेल और ट्वीट्स के बाद यूनाइटेड स्टेट्स के इतने बड़े प्लेटफार्म पर मेरे सिंगर डेब्यू का एक्साइटमेंट पूरी तरह से खत्म हो गया.
प्रियंका ने आगे लिखती हैं कि उनको बहुत घटिया मेल मेसेजस मिले थे जैसे, अमेरिकियों के गेम में एक ब्राउन टेररिस्ट क्या कर रही है? मिडिल ईस्ट जाकर अपना बुर्का पहनो...और इतने साल बाद यह आज भी लिखना मुश्किल है- अपने देश वापस जाकर अपना गैंगरेप करवाओ.
प्रियंका ने आगे लिखती हैं कि उनको बहुत घटिया मेल मेसेजस मिले थे जैसे, अमेरिकियों के गेम में एक ब्राउन टेररिस्ट क्या कर रही है? मिडिल ईस्ट जाकर अपना बुर्का पहनो...और इतने साल बाद यह आज भी लिखना मुश्किल है- अपने देश वापस जाकर अपना गैंगरेप करवाओ.
बता दें प्रियंका की यह किताब काफी लोकप्रिय हो रही है और इसे न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर में भी जगह मिली है.
गुजरात निगम चुनाव रिजल्ट: बीजेपी की बड़ी जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)