Kapil Sharma और Geeta मां ने Malaika Arora की खीची टांग, कुत्ता घूमाते हुए फोटो खिंचवाने को लेकर मलाइका का उड़ाया मज़ाक
The Kapil Sharma Show: सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो से एक छोटा सा वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है, जिसमें कपिल शर्मा के साथ गीता मां Malaika Arora का खूब मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं.
![Kapil Sharma और Geeta मां ने Malaika Arora की खीची टांग, कुत्ता घूमाते हुए फोटो खिंचवाने को लेकर मलाइका का उड़ाया मज़ाक The Kapil sharm show Malaika Arora Guest Video viral Kapil Sharma और Geeta मां ने Malaika Arora की खीची टांग, कुत्ता घूमाते हुए फोटो खिंचवाने को लेकर मलाइका का उड़ाया मज़ाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/2ff768d0b064f1e7b2e9e9f17293ca6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Guest: टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में हर वीकेंड पर नए गेस्ट आते हुए दिखाई देते हैं. आपको बता दें, इस वीकेंड कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show Guest) पर मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora), गीता मां (Geeta) और टेरेंस लुईस (Terence lewis) नज़र आए थे. हाल ही में सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें ये तीनों गेस्ट एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora News) इस बार कपिल शर्मा के शो पर कई सवालों के जवाब देते दिखाई दे रही हैं. मस्ती मज़ाक में कपिल और गीता मां मलाइका अरोड़ा की टांग खीजते हुए नज़र आए.
कपिल शर्मा मलाइका से ये कहते दिखाई देते हैं, 'मलाइका जी आप शो में अकेले आई हैं आपका पालतू कुत्ता नहीं आया जिसको आप हमेशा सैर पर लेकर जाती है. इसके बाद मलाइका अपने कुत्ते का नाम बताती हैं. उसके बाद कपिल ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब मलाइका अरोड़ा अपने कुत्ते को घूमाने जाती हैं उस वक्त पता नहीं कहां से सारे कैमरे वाले आते है. बेचारा कुत्ता जिस काम के लिए बाहर आता है वो काम ही नहीं कर पाता. इसके बाद टेरेंस लुईस कहते हैं, कपिल सर ये बहुत गलत बात है जब मलाइका अपने कुत्ते को बाहर घूमाने जाती हैं तो सभी कैमरा वाले उनकी फोटो को लेने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. जब मैं अपने कुत्ते को बाहर लेकर जाता हूं तो कोई नहीं आता.
फिर उसके बाद गीता मां मलाइका अरोड़ा की वॉक का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई देती हैं. जब कैमरे वाले वहीं होते तो वो कैसे वॉक करती हैं और जब फोटोग्राफार आ जाते हैं तो उनकी कैसे चाल बदल जाती हैं. इन सभी बातों के बाद सभी हंसते और मस्ती करते दिखाई देते हैं.
फैन ने Malaika Arora की तस्वीर पर कह दिया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने कहा- 'I LOVE YOU'
The Kapil Sharma Show में Malaika Arora ने Geeta Kapur को कह दिया ‘बेशर्म’, जानिए क्या हुआ आगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)