Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चाएं जमकर सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इसी बीच कैटरीना कैफ का एक स्टेटमेंट उनके फैंस के लिए हम लेकर आए हैं. जिसमें कैटरीना ने सलमान खान (Salman Khan) के सामने कहा था उन्हें प्यार से डर लगता है. वहीं अब कैटरीना बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. 


कैटरीना कैफ और सलमान खान अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा के शो पहुंचे थे. कैटरीना कैफ से जब कपिल शर्मा ने सवाल किया उन्हें किस चीज से डर लगता है. जिसपर कैटरीना कैफ ने सलमान खान के सामने कहा था कि उन्हें 'प्यार से डर लगता है.' कपिल शर्मा उनके इस जवाब पर जोर से ताली बजाते हैं. कपिल शर्मा कहते हैं कि ये तो दबंग फिल्म का डायल़ॉग है. जिसपर सलमान खान भी हां...प्यार से डर लगता है आपको...थप्पड़ से नहीं... कैटरीना कैफ इसके बाद कहती हैं नहीं उन्हें थप्पड़ से डर नहीं लगता है. 



कॉमेडी शो में इसके बाद कपिल शर्मा कैटरीना कैफ से सलमान खान की पसंद और नापसंद के बारे में सवाल करते हैं. कपिल पूछते हैं कि सलमान को कौन-सी एक्ट्रेस पसंद है. जिसपर कैटरीना सोच में पड़ जाती हैं. सलमान इसपर फटाक से जवाब देते हुए कहते हैं कि कैटरीना कैफ पसंद है. कपिल मजेदार सवाल करते हुए कैटरीना से पूछते हैं कि सलमान खान को खाने में क्या पसंद है जिसपर बहुत ही कॉन्फिडेंस से कैटरीना कहती हैं कि कुछ भी चलेगा. बस इनके सामने रखा होना चाहिए. कपिल शर्मा शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: Virat Kohli और Anushka Sharma को मिला विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का न्यौता, क्या शामिल होगा स्टार कपल? 


Vicky Kaushal लेकर आ रहे हैं Katrina Kaif के घर बारात तो Aishwarya ने लिए Abhishek संग फेरे, जानिए Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड्स बनी किसकी दुल्हनिया