Akshay Kumar CA Name : कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The kapil Sharma Show) के रेगुलर मेहमान बन चुके हैं खिलाड़ी कुमार. साल में 4 से 5 बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री कपिल के शो में तो पक्की है. ऐसे में हर बार जब भी एक्टर कपिल के शो का मेहमान बनते हैं तो कपिल शर्मा की खुशियां डबल हो जाती हैं. शो में हर दफा अक्षय कोई न कोई नई कहानी के साथ कपिल का एपिसोड हिट करवा जाते हैं. फैंस को इन दोनों की जुगलबंदी देखना खूब पसंद है, लेकिन शो में जब जब अक्षय का सीए उनकी कमाई का हिसाब लगाने बैठता है तो एक्टर को उससे बड़ी चिढ़न मचती है. इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर कौन है वो शख्स जो अक्षय कुमार का सीए (CA) होते हुए, दुनिया के सामने उनकी अकाउंट डिटेल्स लीक कर देता है.


अक्षय की अकाउंट डिटेल्स को लीक करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद कपिल शर्मा ही हैं. जब भी अक्षय कपिल शो में पहुंचते है, एक्टर हर दूसरी बात में अक्षय कुमार की कमाई की बात करने लगते है. ऐसे में इन बातो को सुनकर अक्षय ने शो में कपिल शर्मा को अपना सीए बताया और कहा- इसे मेरे हर काम की पूरी खबर है.



दरअसल हुआ यू कि अक्षय अपने हाथों में कुछ पकड़े हुए थे और हाथ को घूमा रहे थे, और इस चीज को नोटिस करते हुए कपिल ने दर्शकों को बोला कि - चलिए आपको एक अंदर की खबर बताता हूं कि अक्षय पाजी को देखकर ये मत सोचना की वो रेस्टलेस हो रहे हैं, उनका इतना क्रिएटिव दिमाग है ना... और फिर हमेशा की तरह अक्षय की टांग खिंचाई करते हुए वो ये गिनवाने लगते हैं कि अक्षय पाजी अभी भी अपने अकाउंट्स का हिसाब लगा रहे हैं कि किससे कितना पैसा लेना बाकी रह गया है. इस बात को सुनकर अक्षय ने ऑडियंस से कहा कि अब आप लोग समझ गए होंगे कि मैं इसे सीए क्यों बुलाता हूं, मेरे पैसों के बारे में इसको पता है सब कुछ...सारा जानता है मुझे किससे कितना लेना है.


Throwback: एक 'ना' ने कराया था Amitabh Bachchan का बड़ा नुकसान ! सलीम-जावेद ने खाई कभी साथ न काम करने की कसम