द कपिल शर्मा शो की 'दादी' के साथ सरेआम हुई थी छेड़छाड़ ! अली असगर बोले- लोगों ने घेरा और टूट पड़े
'द कपिल शर्मा शो' में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर के साथ एक इवेंट के दौरान छेड़छाड़ हुई थी.
![द कपिल शर्मा शो की 'दादी' के साथ सरेआम हुई थी छेड़छाड़ ! अली असगर बोले- लोगों ने घेरा और टूट पड़े The Kapil Sharma Show Ali Asgar was molested in a show with dadi getup actor comedian shares pain द कपिल शर्मा शो की 'दादी' के साथ सरेआम हुई थी छेड़छाड़ ! अली असगर बोले- लोगों ने घेरा और टूट पड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/43ce4255c6934877858262338a8b45ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'द कपिल शर्मा शो' की दादी यानी अली असगर ने अपनी कॉमेडी से घर-घर में पहचान बनाई है. अली असगर के दादी वाले किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडियन के दिल में एक गहरा दर्द छिपा हुआ है. अली असगर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी, नशे में कुछ लोगों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था.
दरअसल, अली असगर ने ई-टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द बयां किया था. अली असगर ने बताया, 'कपिल शर्मा शो में मुझे दादी वाले किरदार को खूब प्यार मिला था, मुझे महिला के किरदार में दूसरे शोज से भी ऑफर आ रहे थे, लेकिन एक वक्त के बाद मुझे लगने लगा कि अब क्या मुझे आदमियों के रोल नहीं मिलेंगे.'
अली असगर ने इंटरव्यू में बताया, वह एक बार छेड़छाड़ का भी शिकार हुए थे. कॉमेडियन ने बताया, 'मैं जब भी शोज में जाता था तो पहले ही कह देता कि नाम से नहीं बल्कि दादी कहकर परिचय दें. एक इवेंट के दौरान जब स्टेज पर पहुंचा तब तक वहां लोग नशे में टल्ली हो गए थे. नशे में कुछ लोगों ने मुझे घेरा और टूट पड़े.' अली असगर ने कहा, 'मेरे सीने पर हाथ रखा, चुटकी ली गई. हमारी टीम की एक लड़की थी जिसने मुझे बचाया'.
View this post on Instagram
अली असगर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, उस दौरान मेरा सिर्फ एक सवाल था भाई क्या आपको पता है कि यह एक आदमी है जो औरत का किरदार निभा रहा है, दूसरी बात अगर नहीं भी पता है तो यह एक बुजुर्ग महिला है ना, उसको तो छोड़ दो.
बता दें अली असगर लंबे समय से द कपिल शर्मा शो में नहीं दिखाई दे रहे हैं. शो से अचानक गायब हो जाने के पांच साल बाद अली असगर ने खुलासा किया है कि आखिर उनके जाने की क्या वजह थी. अली असगर ने बताया, उन्होंने कपिल शर्मा से किसी झगड़े के कारण शो नहीं छोड़ा है बल्कि क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण छोड़ा. अली ने बताया, उन्हें प्रोफेशनल तौर पर लगने लगा था कि उनका काम रुक-सा गया है और सुधार की कोई उम्मीद नहीं है.
क्या शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हो गया है ब्रेकअप ? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)