The Kapil Sharma Show: Navjot Singh Sidhu और Archana Puran Singh में छिड़ी जंग, हुई धमाकेदार कॉमेडी
शो में सिद्धू पहले अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठा करते थे लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद अर्चना शो में आ गईं. कपिल की कॉमेडी में इसी को मुद्दा बनाकर खूब हंसी-ठिठोली देखने को मिली.

द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द ऑन एयर होने वाला है. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इस साल जनवरी में पैटरनिटी लीव ले ली थी. इसलिए शो को कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया था. शो नए सिरे से शुरू होने की खबर पर फैंस काफी खुश हैं. इस बीच शो के कुछ पुराने एपिसोड्स जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक एपिसोड है जिसमें शिल्पा शेट्टी, आशुतोष राणा, राजपाल यादव सहित कई सितारे नजर आए थे लेकिन इस शो का हाईलाइटिंग प्वॉइंट रही नवजोत सिंह सिद्धू के रूप में कपिल शर्मा की कॉमेडी.
शो में सिद्धू पहले अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठा करते थे लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद अर्चना शो में आ गईं. कपिल की कॉमेडी में इसी को मुद्दा बनाकर खूब हंसी-ठिठोली देखने को मिली. सिद्धू बनकर कपिल अर्चना को उस कुर्सी से उठाने के प्रयास करते नजर आए और उन्होंने कई जुमले छोड़े.
एक बार उन्होंने कहा, 'शिल्पा जी आप मेरे शो पर छा गईं और अर्चना मेरी कुर्सी खा गई.' ये शायरी सुनकर सब खूब हंसे. मजा तो दोगुना तब हुआ जब अर्चना के रूप में कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई. उन्होंने अर्चना की नकल उतारकर सबको खूब हंसाया. खासकर उनके हंसने के अंदाज की जमकर खिल्ली उड़ाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
