The Kapil Sharma Show: Ayushmann Khurrana ने बताया वो किस बात को नहीं देते बढ़ावा, Kiku Sharda ने आयुष्मान की लौकी से की तुलना
The Kapil Sharma Show Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बताया कि वह किस बात को बढ़ावा नहीं देते हैं. कॉमेडी शो पर जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगा.
![The Kapil Sharma Show: Ayushmann Khurrana ने बताया वो किस बात को नहीं देते बढ़ावा, Kiku Sharda ने आयुष्मान की लौकी से की तुलना The Kapil Sharma Show Ayushmann Khurrana Vaani Kapoor entertains with kiku sharda kapil comedy video The Kapil Sharma Show: Ayushmann Khurrana ने बताया वो किस बात को नहीं देते बढ़ावा, Kiku Sharda ने आयुष्मान की लौकी से की तुलना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/737518a0dff3f6968f9e9cdefd1c971e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) गेस्ट के तौर पर आए. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह किस बात को बढ़ावा नहीं देते हैं. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने जमकर शो पर कॉमेडी को एन्जॉय किया.
द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा और आयुष्मान में फिटनेस को लेकर बात चल रही थी. जिसपर कीकू शारदा ने कहा कि लौकी की सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि हलवा और बर्फी बनने लगी है. ये लौकी है कि आयुष्मान खुराना जो एक में इतनी क्वालिटी होगीं. कीकू शारदा ने जो आयुष्मान खुराना की लौकी से तुलना की उसपर जमकर ऑडियंस ने ठहाके लगाए.
View this post on Instagram
कीकू शारदा जमकर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर के साथ मस्ती करते हैं. कीकू शारदा एक्टर से कहते हैं कि उन्होनें जिस तरफ फिल्म ड्रीम गर्ल में आवाज निकाली थी उससे उन्हें उनकी सबसे पहली गर्लफ्रेंड की याद आ गई. जिसपर कपिल कहते हैं कि क्या उसकी भी आवाज ऐसी थी तो किकू शारदा मजेदार अंदाज में कहते हैं नहीं वो भी लड़का था.
द कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में वाणी कपूर ने कपिल शर्मा समेत सभी को एक टंग ट्विस्टर टास्क दिया. जिसमें कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना बुरी तरह से फंस जाते हैं. दोनों से ही टंग ट्विस्टर टास्क नहीं होता है. आयुष्मान कई बार कोशिश करते हैं लेकिन वह पास नहीं होते. वाणी के टंग ट्विस्टर टास्क पर जमकर कॉमेडी होती है.
माशाल्लाह! Janhvi Kapoor की कजरारी आंखों ने फिर छीना चैन और करार, ऐसी अदा से देखा कि उड़ गए होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)