The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो The Kapil Sharma Show में इस बार सोनू निगम (Sonu Nigam), हरिहरन (Hariharan), तलत अजीज़ (Talat Aziz) और शान (Shaan) नजर आने वाले हैं.
![The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo The Kapil Sharma Show: comedian kapil sharma show the kapil sharma show season 3 latest promo has been out The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम लेकर Talat Aziz का उड़ाया मजाक, देखें The Kapil Sharma शो का नया Promo](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/3eac9b65b9c33c62c00d7b44428c28b3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस बार सोनू निगम (Sonu Nigam), हरिहरन (Hariharan), तलत अजीज़ (Talat Aziz) और शान (Shaan) जैसे सिंगर्स वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए पहुंचने वाले हैं. सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा 3 का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में सारे सिंगर्स कपिल शर्मा के संग गपशप और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में देखने को मिल रहा है कपिल शर्मा का एक सेगमेंट रखते हैं, जिसमें अपने गेस्ट तलत अजीज़ और पंकज उदास की तस्वीर दिखाते हैं. इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
तलत अजीज और पंकज उदास की इस फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है आप कितना भी तैयार हो जाओ...गर्लफ्रेंड तो अनूप जलोटा के भाग्य में ही है. इस कमेंट को पढ़ने के बाद तलत अजीज हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. तो वहीं सोनू निगम भी क्लैप करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. तलत अजीज ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो के प्रोमो को शेयर किया है.
View this post on Instagram
इन लोगों से पहले द कपिल शर्मा शो में अजय देवगन, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला, आएशा जुल्का समेत कई लोग नजर आ चुके हैं. इनके अलावा सिंगर्स अलका याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू भी शो में दिखाई दिए थे. इस साल के शुरुआत में कुछ समय के लिए कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर हो गया था. कॉमेडियन का ये कहना था कि वो अपने बच्चे के संग कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)