Bhojpuri Stars on The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार गर्दा उड़ाने आ रहे हैं. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर एंटरटेनमेंट का डबल धमाका देखने को मिलने वाला है. कपिल शर्मा शो पर भोजपुरी स्टार्स (Bhojpuri Actors) वाले एपिसोड का अभी प्रोमो सामने नहीं आया है, लेकिन उससे पहले कई तस्वीरें सामने आ गई हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने कपिल शर्मा के शो पर आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' के अगले हफ्ते के एपिसोड में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua), आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और रवि किशन (Ravi Kishan) गेस्ट के तौर पर आएंगे. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) ने अपने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल शर्मा और निरहुआ (Kapil Sharma and Nirahua) फोटो में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने भी कपिल शर्मा शो के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कलाकार मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nia Sharma Dance Moves: निया शर्मा के पोल डांस पर फिदा हुए लोग, ये सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को नहीं पाए रोक
भोजपुरी स्टार्स के चेहरे की खुशी देखकर साफ पता लगाया जा सकता है कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show New Episode) के नए एपिसोड में धमाकेदार मनोरंजन देखने को मिलने वाला है. 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड के लिए दर्शक अभी से बेसब्र हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स टीवी कॉमेडी शो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty), कीकू शारदा (Kiku Sharda) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) संग खूब मस्ती करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Fun Moments: भरे शो में kajol ने उड़ाया था Ajay Devgan का मजाक, कहा- बेबी वाली उसमें वो बात नहीं..