The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh हुईं किडनैप तो सिद्धू ने भेजा फूलों का गुलदस्ता, Sunny Deol हुए हैरान!
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) बेटे करण देओल (Karan Deol) के साथ शो में नजर आ रहे हैं.
![The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh हुईं किडनैप तो सिद्धू ने भेजा फूलों का गुलदस्ता, Sunny Deol हुए हैरान! The Kapil Sharma Show funny video Archana Puran Singh got kidnapped by sapna, watch hilarious promo of the kapil sharma show The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh हुईं किडनैप तो सिद्धू ने भेजा फूलों का गुलदस्ता, Sunny Deol हुए हैरान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/74431f3272edfd02bef49cd2b8ee5c0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Promo: कभी द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का अटूट हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब लंबे समय से शो से नदारद हैं और उनकी जगह जज की कुर्सी पर विराजमान हैं अर्चना पूरन सिंह(Archana Puran Singh). जिन्हे शो में खूब प्यार मिल रहा है. अक्सर अर्चना पूरन सिंह को सिद्धू का नाम लेकर चिढ़ाया जाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब द कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में बतौर मेहमान पहुंचे सनी देओल (Sunny Deol). इस दौरान स्टेज पर मौजूद सपना ने कुछ ऐसी बात कह दी कि हंस हंस कर हर कोई बेहाल हो गया.
द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सनी देओल बेटे करण देओल के साथ शो में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान सपना (कृणा अभिषेक) स्टेज पर पहुंचती हैं और बताती हैं कि उन्होंने पिछले महीने अर्चना जी को किडनैप किया था और उन्होंने परमीत सेठी से 10 लाख की फिरौती भी मांगी थी. लेकिन एक घंटे बाद 15 लाख का चेक और आया और उसके कुछ घंटों के बाद 25 लाख का चेक आया और साथ में एक गुलदस्ता भी था. और इस पर लिखा था – छा गए गुरु. जैसे ही सपना ये बात बताती हैं तो सभी का हंस हंस कर बुरा हाल हो जाता है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सनी देओल इन दिनों बेटे करण देओल के साथ फिल्म वेले का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी सिलसिले में कपिल के शो में पहुंचे थे. ये करण के करियर की दूसरी फिल्म है उनकी डेब्यू फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसका टाइटल था ‘पल-पल दिल के पास’. करण की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी. वहीं अब कोरोना काल के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें सनी देओल भी होंगे. वहीं इसके अलावा सनी गदर 2 में भी दिखाई देंगे. जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Money Heist: नई कहानी के साथ फिर होगी वापसी, सामने आई पहली झलक और रिलीज डेट
ये भी पढ़ेंः Break-Up: Katrina Kaif की मां ने कैसे EX-BF Ranbir Kapoor से ब्रेकअप के बाद की थी बेटी की मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)