The Kapil Sharma Show Latest Episode: द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म सूर्यवंशी के प्रोमोशन के लिए आए. कपिल शर्मा के शो की शुरुआत ही जमकर हंसी-ठहाकों से हुई. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के आने के बाद कपिल शर्मा अपने चुटकुलों से सभी को हंसा रहे थे. मजाकिया अंदाज में फिर कपिल ने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की खिंचाई करनी शुरू कर दी. कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र करते हुए कहा कि आप उन्हें खा गईं. यहां से भी उनकी कुर्सी गई, वहां से भी कोई और सीएम बन गया. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने कपिल को शायरी में मजेदार जवाब देते हुए कहा कि वो यहां हरे नोटों के पीछे आईं थीं, लेकिन यहां लोगों के वोटों के कारण टिकी हुई हैं.
द कपिल शर्मा शो के रविवार के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने जमकर ऑडियंस का मनोरंजन किया. शो की शुरुआत में ही जब कैटरीना कैफ एंट्री लेती हैं तो सभी को हेल्लो करती हैं. इसके बाद अक्षय कुमार शिकायत करते हुए कहते हैं इन्होनें सबको आकर हेलो बोला लेकिन मुझसे नहीं मिली. अक्षय कुमार की शिकायत को सही बताते हुए कहा, नहीं, नहीं, नहीं सही बात है. इसपर अक्षय कहते हैं ये है सीनियर्स की रिस्पेक्ट. कैटरीना कैफ ने इसके बाद अक्षय की तरफ जाती हैं और उनके पैर छूने लगती हैं.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी के प्रोमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में आते हैं. फिल्म 5 नवंबर को वर्ल्ड वाइड सिनेमा में रिलीज हो चुकी है. दो दिन में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. रोहित शेट्टी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनके सुपर कॉप फिल्म सीरिज में अगली फिल्म में सिंघम और चुलबुल पांडे साथ में नजर आएँगे. इससे पहले रोहित शेट्टी सिंघम, सिंबा बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: