The Kapil Sharma Show: Johny Lever की बेटी Jamie का छाया फराह वाला अवतार, अभिषेक बच्चन और चित्रांगना को बेची 'GST वाली बिरयानी'
The Kapil Sharma Show: इस वीकेंड हंसी के मजेदार सफर पर चलने के लिए सभी तैयार है क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में जॉनी लीवर की बेटी आपको हंसाने आ रही हैं.
![The Kapil Sharma Show: Johny Lever की बेटी Jamie का छाया फराह वाला अवतार, अभिषेक बच्चन और चित्रांगना को बेची 'GST वाली बिरयानी' The kapil sharma show: Johny Lever's daughter Jamie mimics Farah Khan, and sells Abhishek Bachchan biryani, will make you laugh The Kapil Sharma Show: Johny Lever की बेटी Jamie का छाया फराह वाला अवतार, अभिषेक बच्चन और चित्रांगना को बेची 'GST वाली बिरयानी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/7e4f311cdeaa71498f9ea2d450b572de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: इस शनिवार और रविवार को हंसी के मजेदार सफर पर चलने के लिए सभी तैयार है. क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में सत्यमेव जयते 2 के स्टार्स मतलब जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार और निर्देशक मिलाप जावेरी और बॉब बिस्वास के एक्टर अभिषेक बच्चन और चित्रांगना सिंह का स्वागत किया जाएगा. इसी बीच शो में चार चांद लगाने आएंगी कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर की बेटी कॉमेडियन एंड एंटरटेनर जेमी लीवर. जो फराह खान के गेटअप में नजर आएंगी और अभिषेक बच्चन चित्रांगना और कपिल शर्मा को खूब हंसाते नजर आएंगी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जेमी लीवर बेचने लगी बिरयानी
शनिवार को शेयर किए गए प्रोमो में फराह खान अभिषेक बच्चन और चित्रांगना को बिरयानी बेच रही हैं. वो कहती हैं, ''बिरयानी 125रु पर प्लेट. जीएसटी मैं अलग से ले लेती हूं. क्योंकि देखो, दोस्ती अपनी जगह होती है और धंधा अपनी जगह होता है.
वही एक और वीडियो में जेमी अपना इंट्रो देते हुए अभिषेक से फराह वाले स्टाइल में कहती हैं, 'हाय अभिषेक, लॉन्ग टाइम नो डांस.' फिर चित्रांगना से कहती हैं,'हाय चित्रांगना, लॉन्ग टाइम नो डांस.' इसके बाद कपिल से कहती हैं,'हाय कपिल, लॉन्ग टाइम, डोंट डांस प्लीज.'
ये सुनते ही सब हंसने लगते हैं.
इतना ही नहीं फराह बनी जेमी से जब कपिल शर्मा पूछते है कि क्या वो कोई फिल्म बना रही हैं तो इस पर जेमी कहती हैं, 'हां बना रही हूं ना, मैं ना वो बना रही थी, मैं हूं ना 2. तो मैंने शाह रुख खान को फोन किया और शाहरुख ने कहा मैं नहीं हूं ना.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इसके बाद कृष्णा जैकी श्रॉफ के अवतार में जेमी बनी फराह के साथ खूब मस्ती करते हैं. दोनों की जोड़ी से दर्शन और स्टार्स खूब एंप्रेस दिखाई देते हैं.
बता दें बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में हुई है. इस क्राइम ड्रामा में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी. एक तरफ उसकी लव स्टोरी है, दूसरी तरफ वो भाड़े का कातिल है. बता दें शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नवंबर 2019 में ऐलान किया था कि दीया घोष अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा के साथ फिल्म बॉब बिस्वास को डायरेक्ट करेंगी. ये फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर 'कहानी' के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है.
Spotted In City:कैमरा देखकर स्टाइल से चलती हैं ये एक्ट्रेसेस, फैंस की थम जाती हैं सांसे...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)