The Kapil Sharma Show: इस शनिवार और रविवार को हंसी के मजेदार सफर पर चलने के लिए सभी तैयार है. क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में सत्यमेव जयते 2 के स्टार्स मतलब जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार और निर्देशक मिलाप जावेरी और बॉब बिस्वास के एक्टर अभिषेक बच्चन और चित्रांगना सिंह का स्वागत किया जाएगा. इसी बीच शो में चार चांद लगाने आएंगी कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर की बेटी कॉमेडियन एंड एंटरटेनर जेमी लीवर. जो फराह खान के गेटअप में नजर आएंगी और अभिषेक बच्चन चित्रांगना और कपिल शर्मा को खूब हंसाते नजर आएंगी.






जेमी लीवर बेचने लगी बिरयानी


शनिवार को शेयर किए गए प्रोमो में फराह खान अभिषेक बच्चन और चित्रांगना को बिरयानी बेच रही हैं. वो कहती हैं, ''बिरयानी 125रु पर प्लेट. जीएसटी मैं अलग से ले लेती हूं. क्योंकि देखो, दोस्ती अपनी जगह होती है और धंधा अपनी जगह होता है. 


वही एक और वीडियो में जेमी अपना इंट्रो देते हुए अभिषेक से फराह वाले स्टाइल में कहती हैं, 'हाय अभिषेक, लॉन्ग टाइम नो डांस.' फिर चित्रांगना से कहती हैं,'हाय चित्रांगना, लॉन्ग टाइम नो डांस.' इसके बाद कपिल से कहती हैं,'हाय कपिल, लॉन्ग टाइम, डोंट डांस प्लीज.'
ये सुनते ही सब हंसने लगते हैं. 


इतना ही नहीं फराह बनी जेमी से जब कपिल शर्मा पूछते है कि क्या वो कोई फिल्म बना रही हैं तो इस पर जेमी कहती हैं, 'हां बना रही हूं ना, मैं ना वो बना रही थी, मैं हूं ना 2. तो मैंने शाह रुख खान को फोन किया और शाहरुख ने कहा मैं नहीं हूं ना.''






इसके बाद कृष्णा जैकी श्रॉफ के अवतार में जेमी बनी फराह के साथ खूब मस्ती करते हैं. दोनों की जोड़ी से दर्शन और स्टार्स खूब एंप्रेस दिखाई देते हैं. 


बता दें बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में हुई है. इस क्राइम ड्रामा में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी. एक तरफ उसकी लव स्टोरी है, दूसरी तरफ वो भाड़े का कातिल है. बता दें शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नवंबर 2019 में ऐलान किया था कि दीया घोष अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा के साथ फिल्म बॉब बिस्वास को डायरेक्ट करेंगी. ये फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर 'कहानी' के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है. 


Spotted In City:कैमरा देखकर स्टाइल से चलती हैं ये एक्ट्रेसेस, फैंस की थम जाती हैं सांसे...


KBC 13: Satyamev Jayate 2 स्टार John Abaham हॉट सीट पर बैठे-बैठे हो जाते हैं इमोशनल, मस्कुलर एक्टर के आंसुओं से शो में पसरा सन्नाटा