The Kapil Sharma Show: Kangana Ranaut से पूछा 'इतनी सिक्योरिटी रखने के लिए क्या करना पड़ता है', Thalaivii ने दिया मज़ेदार जवाब
Kangana Ranaut on The Kapil Sharma Show: आज कंगना रनौत (Kangana Ranaut), 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में शिरकत करने वाली हैं....
![The Kapil Sharma Show: Kangana Ranaut से पूछा 'इतनी सिक्योरिटी रखने के लिए क्या करना पड़ता है', Thalaivii ने दिया मज़ेदार जवाब The Kapil Sharma Show Kangana Ranaut was asked what does it take to keep so much security'Thalaivii gave a funny answer The Kapil Sharma Show: Kangana Ranaut से पूछा 'इतनी सिक्योरिटी रखने के लिए क्या करना पड़ता है', Thalaivii ने दिया मज़ेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/877f148f00a85866f35cb27ae8931753_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut on The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में हर वीकेंड सेलिब्रिटी आते हैं और अपनी बातों से लोगों को एंटरटेन करते हैं. इस वीकेंड कपिल के शो में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) के प्रमोशन के लिए पहुंच रही हैं. इस दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' की पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की और उनके सवालों के भी मज़ेदार जवाब दिए.
View this post on Instagram
Kangana Ranaut Answer Kapil Questions: हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का एक प्रोमो वीडियो रिलीज़ किया गया था जिसमें कपिल शर्मा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से पूछते हैं कि, 'मैम आपके साथ बहुत सारी सिक्योरिटी आई है. हम तो डर गए थे कि हमने क्या कह दिया. लेकिन इतनी सिक्योरिटी रखनी हो तो इंसान को क्या करना पड़ता है?' इस पर कंगना ने कहा, 'इंसान को सिर्फ सच बोलना पड़ता है.'
View this post on Instagram
Govinda in Kapil's Show: लोगों को कंगना का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अब फैंस कपिल के एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खैर, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और कंगना की मस्ती यही नहीं रुकती. दरअसल, कपिल कंगना के सामने एक आग बुझाने वाला सिलिंडर हाथों में लेकर बैठते हैं. जब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कपिल से इसका कारण पूछती हैं तो कपिल कहते हैं, 'चैनल वाले बोल रहे थे कि कगंना जहां जाती हैं आग लगा देती हैं. तो एक रख लेना.' अब शो के प्रोमो इतने मज़ेदार हैं तो पूरा एपिसोड कैसा होगा. आपको बता दें कि इस वीकेंड गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता भी कपिल के शो की शोभा बढ़ाने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)