The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी आने वाली फिल्म और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आते हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम ढेर सारी मस्ती करते हैं. कपिल के शो में आने वाले दिनों में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी आने वाले हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म ओम द बैटल विदइन के प्रमोशन के लिए आएंगे. आदित्य और संजना के साथ फिल्ममेकर अहमद खान और उनकी पत्नी शायरा भफी आने वाली हैं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल संजना की आइसक्रीम से तुलना करते नजर आ रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के प्रोमो कपिल संजना के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वह संजना से कहते हैं थोड़ा सा कोई जाली वाली लगाओ मुंह के आगे, इतना ग्लो करती है ना ये, आंखें चौंधियां जाती हैं. कपिल की बात सुनकर आदित्य और संजना जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
संजना की आइसक्रीम से की तुलना
कपिल आगे कहते हैं कि संजना को मैं जब भी देखता हूं मुझे लगता है भगवान ने ना आइसक्रीम के ऊपर होंठ, नाक, कान बना दिए हैं. कपिल की बात सुनकर संजना ब्लश करने लगती हैं.
संजना और आदित्य की फिल्म की बात करें तो इसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. टीजर में आदित्य एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वह लोगों को मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजना ने बॉलीवुड में फिल्म दिल बेचारा से डेब्यू किया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वह जल्द ही फिल्म मुंझा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Shabaash Mithu Release Date: तापसी पन्नू की फिल्म इस दिन होगी रिलीज, मिथाली राज बन फील्ड पर लगाएंगी चौके-छक्के