The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने उड़ाया ड्रेसिंग सेंस का मजाक तो Daler Mehndi ने भी दिया इतना मजेदार जवाब
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में दलेर मेहंदी के साथ खूब मस्ती की.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने उड़ाया ड्रेसिंग सेंस का मजाक तो Daler Mehndi ने भी दिया इतना मजेदार जवाब The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma pokes fun at Daler Mehndi outfits, know his hilarious answer The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने उड़ाया ड्रेसिंग सेंस का मजाक तो Daler Mehndi ने भी दिया इतना मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/95a94681ca309a81ff9d57a2521e80c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) नज़र आने वाले हैं. आपको बता दें कि दलेर पाजी के साथ ही शो में सिंगर रेखा भारद्वाज (Rekha Bharadwaj) और कई चर्चित एक्टर्स जैसे कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra) और गगन अरोड़ा (Gagan Arora) नज़र आएंगे. इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है जो कि काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
इस प्रोमो वीडियो में दिखाई देता है कि शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में दलेर मेहंदी के साथ मस्ती मजाक करते हैं. कपिल शर्मा सिंगर से पूछते हैं कि ‘पाजी जब आप किसी शादी में जाते हो, दूल्हे ने कभी आपको पीछे बुलाया? टेंट के पीछे? कि पाजी आ जाओ शेरवानी बदल लेते हैं एक दूसरे के साथ?’ कपिल के इस मजेदार सवाल पर दलेर मेहंदी ने भी शानदार जवाब देते हुआ कहा, ‘अक्सर मुझे लगता है कि दूल्हे की ड्रेस फीकी पड़ रही है’. यह जवाब सुनते ही सभी गेस्ट्स हंस-हंस कर लोट पोट हो जाते हैं.
आपको बता दें कि प्रोमो में दलेर मेहंदी अपना चर्चित सॉन्ग ‘ना ना ना ना ना रे’ भी गाते दिखाई देते हैं. शो के दौरान कीकू शारदा भी नज़र आए जो वकील वाले अपने चर्चित करैक्टर में थे. कीकू इस दौरान दलेर मेहंदी से कहते हैं आप भी गाना गाते हैं और मैं भी गाता हूं, जिस पर होस्ट कपिल शर्मा कहते हैं कि वो सुर में गाते हैं! इसके जवाब में बेहद मजाकिया अंदाज़ में कीकू कहते हैं कि माइक में गाया कीजिए. कीकू का यह मजाक सुनकर सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)