The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते धमाल मचाने के लिए सेलेब्स आते हैं. इस हफ्ते कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी आने वाली फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. भूल भूलैया 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक और कियारा के साथ राजपाल यादव आने वाले हैं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं.


शो के प्रोमो में कार्तिक और कियारा के आते ही कपिल दोनों का स्वागत करते हैं. वह कहते हैं आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं. जिसके जवाब में कियारा कहती हैं कि आप भी बड़े प्यारे लग रहे हैं.  अपनी तारीफ सुनने के बाद कपिल कहते हैं- कियारा के लिए एक अलग बात बोलना चाहता हूं, कियारा आप बहुत सुंगर और खूबसूरत लग रही हैं, आई लव यू. कपिल की बात सुनकर कियारा जोर-जोर से हंसने लगती हैं.






ये भी पढ़ें: Suniel Shetty Reaction: सुनील शेट्टी को यूजर ने कहा- गुटखा किंग, एक्टर ने इस तरह लगा दी क्लास


कार्तिक ने की कपिल की टांग खिंचाई
वीडियो में कपिल आगे कहते हैं कि कार्तिक का आप टैलेंट देखो- ये जिस भी हीरोइन के साथ आते हैं ऐसा लगता है इनका इसी के साथ जोड़ी बन गई है. ये कौन सा सॉफ्टवेयर ढलवाया है कार्तिक तुमने अंदर. इसके जवाब में कार्तिक कहते कपिल भाई मेरा भी आपके जैसा है. जैसे हर हीरोइन के साथ शनिवार-रविवार को सेम लाइन्स बोलते हो, सेम कॉम्प्लीमेंट्स देते हो. मैं भी वैसे ही करता हूं. कार्तिक की बात सुनकर कपिल की बोलती बंद हो जाती है.


भूल भूलैया 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee Transformation: 3 साल में रानी चटर्जी ने बदला अपना लुक, ट्रांसफोर्मशन जर्नी देख दंग रह जाएंगे आप