Kartik Aaryan React On Kapil Sharma: सोनी टीवी की पॉपुलर कॉमेडी शो में इस वीकेंड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और अमृता सुभाष (Amruta Subhash) अपनी फिल्म धमाका (Dhamaka) का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इस मौके पर शो में कॉमेडी का जबर्दस्त धमाका होने वाला हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कार्तिक के साथ कपिल की नॉन स्टॉप कॉमेडी देखने को मिलेगी. शो में कपिल ने कार्तिक आर्यन से कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म छीन ली जिसमें अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई.
कपिल ने की कार्तिक आर्यन की खिंचाई
प्रोमो में कपिल शर्मा, कार्तिक आर्यन की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि मैंने पहले तीन बीवियों वाली फिल्म की थी, तो इसके बाद कार्तिक ने फिल्म की पति पत्नी और वो, इसके बाद मैंने एक शो नेटफ्लिक्स पर किया तो कार्तिक ने नेटफ्लिक्स पर फिल्म कर दी. इसका मतलब है कि आपने सोच रखा है कि सिर्फ टॉप सेलिब्रिटी को ही फॉलो करेंगे. इसके बाद सब लोग जोर से हंसने लगते हैं. फिर कपिल कहते हैं कि कार्तिक ने एक काम किया उससे मुझे दिल से बड़ी खुशी हुई. एक बार मैंने एक एडफिल्म की थी. अगले साल अक्षय ने वो मुझसे छीन ली, अक्षय पाजी ने तो काम छीनने में तीन साल की डिग्री की हुई, लेकिन ये पहला ऐसा बंदा है जिसने उनसे फिल्म छीन ली.
कार्तिक ने कर दी बोलती बंद
कपिल की इस बात का कार्तिक ने भी मजेदार जवाब दिया और कहा कि "मैं तो उन बंदों को ढूंढ रहा हूं जो मेरे प्रोड्यूसर्स को कहते हैं कि 100-50 कम ले लो लेकिन कार्तिक की फिल्म हमें दे दो." कार्तिक की इस बात पर सब लोग खूब ठहाके लगाने लगते हैं. दरअसल कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 में काम कर रहे हैं जबकि पहली फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें:
शादी के फ़ौरन बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे Rajkummar Rao और Patralekhaa, सामने आई ये बड़ी वजह!