The Kapil Sharma Show: खुद को Aishwarya Rai का बेटा कहने वाला Khajur एक एपिसोड की लेता है मोटी फीस, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक
Kartikey Raj Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' में खजूर का किरदार निभाने वाला नन्हा कलाकार खजूर एक एपिसोड के लिए मोटी फीस वसूलता है.
![The Kapil Sharma Show: खुद को Aishwarya Rai का बेटा कहने वाला Khajur एक एपिसोड की लेता है मोटी फीस, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक The Kapil Sharma Show Khajur Comedy per episode fees know net worth of Kartikey Raj The Kapil Sharma Show: खुद को Aishwarya Rai का बेटा कहने वाला Khajur एक एपिसोड की लेता है मोटी फीस, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/5d48b6ada9f29444f8ce54239a6c65ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Show Kajur Comedy: 'द कपिल शर्मा शो' के नन्हें कलाकार खजूर ने अपनी काबिलियत के दम पर खूब नाम कमाया है. 13 साल के बच्चे ने कॉमेडी जगत में एक खास पहचान बनाई है. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में 'चंदू चायवाला' के बेटे का किरदार निभाने वाले खजूर (Kapil Sharma Khajur) ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. खजूर का रियल नेम कार्तिकेय राज (Kartikey Raj) है. चाइल्ड एक्टर को अक्सर स्कूल ड्रेस में ही दिखाया जाता है. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में जब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आई थीं, तब खजूर ने उन्हें अपनी मम्मी कहा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी खजूर को अपना बेटा कह दिया था.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में 'खजूर' अक्सर अपनी कॉमेडी से मजेदार रंग जमाते हैं. खजूर यानी कार्तिकेय (Kartikey Raj) अपनी इस कॉमेडी के लिए खूब मोटी रकम वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिकेय (Kartikey Fees) एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रूपए लेते हैं. कार्तिकेय ने मेहनत के दम पर मुंबई में घर बना लिया है. कार्तिकेय (Kartikey Raj) अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में रहते हैं.
बता दें कि कार्तिकेय (Kartikey Raj) कभी दो वक्त की रोटी के मोहताज हुआ करते थे लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हो गए हैं. कार्तिकेय (Kartikey Raj) 'बेस्ट ड्रामेबाज' शो में हिस्सा लेकर मुंबई पहुंचे थे, वहां ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उन्हें देखा था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उसके बाद कार्तिकेय (Kartikey Raj Comedy) को कॉमेडी शो का ऑफर मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)