Govinda से लड़ाई पर Kiku Sharda ने मारा Krushna Abhishek को ताना, बोले-'Raja Babu तो आजकल इन्हें नहीं देखते'
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कीकू शारदा (Kiku Sharda) कृष्णा (Karisma Kapoor) से कहते हैं, ‘इन्होंने तो राजा बाबू देखी पर जो राजा बाबू हैं वो आजकल इन्हें नहीं देखते’.
![Govinda से लड़ाई पर Kiku Sharda ने मारा Krushna Abhishek को ताना, बोले-'Raja Babu तो आजकल इन्हें नहीं देखते' The Kapil Sharma Show: Kiku Sharda takes a dig at Krushna Abhishek for his tiff with mama Govinda Govinda से लड़ाई पर Kiku Sharda ने मारा Krushna Abhishek को ताना, बोले-'Raja Babu तो आजकल इन्हें नहीं देखते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/39f6324039836a0b156716fd49376881_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में कपूर खानदान के दो बड़े स्टार्स रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. हाल ही में इस अपकमिंग शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने चिरपरिचित अंदाज़ में करिश्मा और रणधीर से बात करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच करिश्मा की फिल्म ‘जीत’ के सॉन्ग ‘यारा ओ यारा’ पर एक्ट्रेस सनी देओल बने कीकू शारदा (Kiku Sharda) के साथ थिरकती नज़र आती हैं.
View this post on Instagram
शो के दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की भी एंट्री होती है जो धर्मेन्द्र के गेटअप में नज़र आते हैं. आपको बता दें कि शो के दौरान एक जगह धर्मेन्द्र बने कृष्णा अभिषेक, एक्ट्रेस करिश्मा से कहते हैं कि मैं आपका बड़ा फैन हूं और कल रात ही मैने आपकी फिल्म ‘राजा बाबू’ देखी है. कृष्णा की इस बात पर उनकी चुटकी लेते हुए कीकू शारदा करिश्मा से कहते हैं, ‘इन्होंने तो राजा बाबू देखी पर जो राजा बाबू हैं वो आजकल इन्हें नहीं देखते’. कीकू की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
दरअसल, कीकू का इशारा राजा बाबू यानी गोविंदा की तरफ था. आपको बता दें कि इन दिनों गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. कृष्णा की भाभी सुनीता तो यहां तक कह चुकी हैं वो जीते जी कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखना चाहतीं. वहीं, सुनीता के इस कमेंट पर कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि कौन सुनीता ? ये लोग (गोविंदा और सुनीता) हमारी लाइफ में कोई मायने नहीं रखते हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि कीकू शारदा के हालिया कमेंट की काफी चर्चा हो रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)