The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) जल्द ही रिलीज होने वाली है. उसी के प्रमोशन के लिए विक्की शो में नजर आएंगे लेकिन इस बीच होंगे कुछ मजेदार खुलासे.
![The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन The Kapil Sharma Show Know why Shahrukh Khan is upset with Vicky Kaushal, has a connection with Uri film The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/4f9a3f94edb752026ebddab0d6ebfe3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal in The Kapil Sharma Show: क्या शाहरुख खान (Shahrukh Khan) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से नाराज़ हैं? अगर हां तो आखिर क्यों....इसकी वजह का खुलासा हाल ही में द कपिल शर्मा शो में हुआ है और यकीन मानिए वजह जानकर खुद को हंसने से आप रोक नहीं पाएंगे. इस हफ्ते शो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार के साथ दिखाई देंगे. विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) जल्द ही रिलीज होने वाली है उसी के प्रमोशन के लिए विक्की शो में नजर आएंगे लेकिन इस बीच होंगे कुछ मजेदार खुलासे.
क्या विक्की से खफा हैं शाहरुख खान?
द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विक्की कौशल शो में पहुंचते हैं और स्टेज पर मौजूद हैं कीकू शारदा. तभी वो कहते हैं कि शाहरुख खान विक्की कौशल से खफा हैं. क्योंकि विक्की ने उनकी जोश मूवी अभी तक नहीं देखी है. इस पर विक्की हैरानी जताते हैं. तभी कीकू कहते हैं कि ये बात सच है कि उन्हें जोश मूवी नहीं देखी है क्योंकि ऐसा ना होता तो भला उरी में वो बार बार क्यों पूछते How’s the Josh. इस बात को सुनकर सभी ठहाके मारकर हंसते हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों दो वजहों से काफी सुर्खियों में हैं. पहली वजह है फिल्म सरदार उधम सिंह. जो 16 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में विक्की कौशल उधम सिंह का रोल निभाने जा रहे हैं. विक्की कौशल का जो लुक अब तक सामने आया है उसमें वो पूरी तरह इस रोल के लिए परफेक्ट लग रहे हैं लेकिन अब इंतजार है फिल्म रिलीज होने का. वहीं विक्की के खबरों में रहने की दूसरी वजह है कैटरीना कैफ. कहा जा रहा है कि दोनों इस वक्त एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं. हाल ही में दोनों की सगाई की खबर भी आई थी लेकिन वो सब झूठ निकलीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)