The Kapil Sharma Show: जब ऑडियंस में बैठीं वाइफ Kashmera Shah के पैरों में गिरे Krushna Abhishek, जानिए क्या था मामला?
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपनी वाइफ कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के पैर पकड़ लिए, एकाएक ऐसा होता देख कश्मीरा चौंक उठीं.
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी लाजवाब कॉमेडी से चार चांद लगाने वाले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एक बार सुर्ख़ियों में हैं. जी हां, इस रविवार को प्रसारित हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा ने ऐसा कुछ किया है जिसे देख लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए हैं. असल में कृष्णा रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में धर्मेन्द्र के गेटअप में थे इस दौरान ख़ास बात यह थी कि ऑडियंस में उनकी वाइफ कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी मौजूद थीं. शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने अपनी वाइफ के पैर पकड़ लिए, एकाएक ऐसा होता देख कश्मीरा चौंक उठीं.
इस बीच कृष्णा ने वाइफ कश्मीरा से पूछा, ‘आपको कोई दिक्कत तो नहीं ?’ जिसपर कश्मीरा ने कहा नहीं, इसके बाद कृष्णा बोले, ‘तो फिर कृष्णा को इतनी दिक्कत क्यों देती है’. कॉमेडियन की ये बात सुनकर ना सिर्फ कश्मीरा बल्कि उनके आस-पास मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं. आपको बता दें कि कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक की पहली मुलाकात साल 2007 में आई फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
लंबे समय तक सीरियस रिलेशन में रहने के बाद कश्मीरा और कृष्णा ने साल 2013 में लास वेगास में गुपचुप शादी कर ली थी. शादी के चार साल बाद 2017 में कृष्णा और कश्मीरा के घर दो जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था. बहरहाल, आपको बता दें कि हाल ही में प्रसारित कपिल शर्मा के शो में फिल्म ‘अंतिम’ की स्टार कास्ट प्रमोशनल के सिलसिले में पहुंची हुई थी. यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे वहीं उनके बहनोई आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे.