The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने उड़ाया Neha Kakkar का मज़ाक, सिंगर ने गुस्से में कहा-'मारूंगी'
सपना के केरेक्टर में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को प्रोमो में दिखाया जाता है और वो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से कहते हैं, मेरे को ना बहुत दुख है. मेरे को कोई प्यार नहीं करता है.
![The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने उड़ाया Neha Kakkar का मज़ाक, सिंगर ने गुस्से में कहा-'मारूंगी' The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek trolled Neha Kakkar for crying on Indian Idol The Kapil Sharma Show: Krushna Abhishek ने उड़ाया Neha Kakkar का मज़ाक, सिंगर ने गुस्से में कहा-'मारूंगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/bc3ee4c612e269fb21c456a1211258bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Kakkar in The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के (The Kapil Sharma Show) अपकमिंग एपिसोड में सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट नज़र आएंगे. दोनों अपने नए गाने कांटा लगा (Kaanta Laga) को प्रमोट करने के लिए शो में आएंगे. हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें कपिल नेहा और टोनी से मज़ाक-मज़ाक में कहते हैं कि आप दोनों हर टेलीविजन शो में दिखाई दे रहे हैं तो इसका कारण क्या ये है कि आपकी कोविड 19 की दोनों डोज़ पूरी हो गई हैं या फिर आप दोनों की कोई पैकेज डील हुई है.
इसके बाद कपिल नेहा को कांटा लगा गाने और इसी तरह के अन्य गानों का नाम लेकर छेड़ते हुए कहते हैं कि केवल महिलाओं को ही कांटा क्यों लगता है? मेरा कम से कम नहीं तो 20 बार अंगूठा दरवाजे में आके नाखून टूटा, मेरे से एक मुखड़ा नहीं बना. कपिल की ये बात सुनकर सब खूब हंसते हैं. इसके बाद सपना के केरेक्टर में कृष्णा अभिषेक को प्रोमो में दिखाया जाता है और वो नेहा से कहते हैं, मेरे को ना बहुत दुख है. मेरे को कोई प्यार नहीं करता है. इसपर नेहा उनसे निराश होकर पूछती हैं कि अरे क्यों?
इसपर कृष्णा इंडियन आइडल में नेहा के रोने की आदत का मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं,आप रोना नहीं, हां, मैं कंटेस्टेंट नहीं हूं. ये सुनकर नेहा चौंक जाती हैं और कृष्णा से कहती हैं-मारूंगी. आपको बता दें कि नेहा इंडियन आइडल शो की जज थीं और अक्सर प्रतिभागियों की स्ट्रगल देखकर वो रो पड़ती थीं. उनकी इस आदत का अक्सर काफी मज़ाक उड़ता है और इसपर काफी मीम्स भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)