Watch: Deepika Padukone की दीवानगी Kapil Sharma के सिर चढ़कर बोलती है, एक्ट्रेस के लिए इस हद तक जाने को हैं तैयार
Kapil Sharma Comedy Video: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की दीवानगी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सिर चढ़कर बोलती है. कॉमेडियन एक्ट्रेस के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं.
![Watch: Deepika Padukone की दीवानगी Kapil Sharma के सिर चढ़कर बोलती है, एक्ट्रेस के लिए इस हद तक जाने को हैं तैयार The Kapil Sharma Show Latest Episode Deepika Padukone Kapil Comedy Video Watch: Deepika Padukone की दीवानगी Kapil Sharma के सिर चढ़कर बोलती है, एक्ट्रेस के लिए इस हद तक जाने को हैं तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/d92abba0f05c473e4575c9e5a9fc39d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Deepika Padukone Latest Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में 'गहराईयां' फिल्म की स्टार कास्ट गेस्ट के तौर पर आई थी. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और धैर्य (Dhairya Karwa) ने कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में खूब कॉमेडी को एन्जॉय किया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर बार की तरह एक्ट्रेसेज संग फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे लेकिन कॉमेडियन की दीपिका को लेकर अलग ही दीवानगी है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के शो पर आते ही कपिल शर्मा कहते हैं, आज ही मेरा तो वैलेंटाइन डे है.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गोवा कनेक्शन को लेकर कहते हैं, ये वहां बहुत बार जाती हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं, दीपिका का फेवरेट वेकेशन स्पॉट है गोवा. इसपर दीपिका कहती हैं, कि वह बचपन में भी कई बार गोवा जाती थीं. तभी कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comedy) अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'इतना तो ये हमारे यहां नहीं आती हैं, जितना गोवा जाती हैं, मैंने तो गोवा के किसी रेस्टोरेंट में नौकरी कर लेनी है'.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Comedy Video) अपने मजाकिया अंदाज में धैर्य करवा (Dhairya Karwa) से सवाल करते हैं जब आपने सुना था कि दीपिका (Deepika Padukone) के अपोजिट काम करना है, तब उन्होंने फीस मांगी थी या अपनी सेविंग भी उनको दे दी थी. धैर्य़ मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए कहते हैं, 'हां मैंने कहा था फ्री में ही कर लूंगा.'
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए एपिसोड में दीपिका ने 'गहराईयां' फिल्म को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में को-स्टार्स नहीं बल्कि सबसे ज्यादा कूड़े के ढेर के साथ रीटेक्स किए हैं. फिल्म को लेकर यह बात जानने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) गहराईयां के डायरेक्टर शकुन बत्रा से कहते हैं, कि आपने दीपिका को इतना परेशान किया है, आपके सामने से फ्रूट्स उठा लिए जाएंगे. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show Deepika Padukone Episode) की टीम कीकू शारदा (Kiku Sharda) औऱ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) भी जमकर कॉमेडी का तड़का लगाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)