The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जब भी कई सेलेब आता है तो खूब मस्ती और धमाल तो होता ही है लेकिन इसके साथ ही खुलते हैं सेलेब्स के कई राज़ भी. और जब कैटरीना कैफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग सूर्यवंशी (Sooryavanshi) फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचीं तो यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां खुला एक ऐसा राज़ जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बताया कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनकी रिश्तेदार हैं क्योंकि वो टाइगर की मौसी हैं...क्यों ये जानकर उड़ गए ना आपके भी तोते. तो चलिए बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.
दरअसल, इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. इसी दौरान कृष्णा अभिषेक जैकी श्रॉफ बनकर शो में पहुंचते हैं और अपने ही स्टाइल में बात करते हैं. वो अक्षय कुमार को अपना बच्चा बताते हैं और कैटरीना कैफ को अपना रिश्तेदार. जिस पर कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि वो तुम्हारी रिश्तेदार कैसे हुई. तो वो कहते हैं कि उन्होंने सुना है कि कैट टाइगर की मौसी होती है. और ये सुनकर स्टेज पर मौजूद अक्षय कुमार से लेकर ऑडियंस तक हर कोई ठहाके मारकर हंसने लगता है.
द कपिल शर्मा शो का सूर्यवंशी स्पेशल एपिसोड इस शनिवार को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. जिसके कई प्रोमो सामने आए हैं. वहीं इस एपिसोड में कैटरीना अक्षय कुमार को उनके पाजामे के चलते ट्रोल करते हुए भी दिखेंगीं. कैटरीना अक्षय को उनके कपड़ों पर ट्रोल करते हुए कहती हैं कि वो घर का पायजामा पहनकर आए हैं हालांकि अक्षय इस पर कैटरीना को शानदार जवाब देते हैं वो कहते हैं कपिल का शो उनका घर ही हैं.
शो के प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और इसके टेलीकास्ट होने का फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी के लिए भिड़ीं Tejasswi Prakash और Shamita Shetty
ये भी पढ़ेंः Sooryavanshi Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की ओपनिंग कमाई कर सकती है Akshay Kumar की सूर्यवंशी