Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' का लेटेस्ट एपिसोड लोहड़ी और मकर सक्रांति स्पेशल था. कॉमेडी शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta), मशहूर पंजाबी सिंगर जसपिंदर नरूला (Jaspinder Narula) और जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) जमकर कॉमेडी एन्जॉय करते हैं. सिंगर जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) अपना फेमस गाना 'गुड़ नाल इश्क मीठा' गाते हैं. जसपिंदर नरूला (Jaspinder Narula) भी अपने गानों से कॉमेडी शो में सुरों की महफिल जमा देती हैं. सभी कलाकार अपने बचपन के लोहड़ी के किस्से शेयर करते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बताते हैं कि लोहड़ी पर वह बचपन में घर-घर चंदा लेने जाते थे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी शरारतों का किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि जो लोहड़ी नहीं देता था वह उनके घरों के बाहर कूड़ा रख आते थे.
कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) अपनी नई किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय' का अनावरण भी करती हैं. कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) लॉकडाउन में लिखी अपनी नई कविता भी सुनाती हैं. खूबसूरत कविता सुनने के बाद पूरी ऑडियंस तालियां बजाने लगती हैं. दिव्या दत्ता (Divya Dutta) अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से सुनाते हुए कहती हैं कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के ऊपर क्रश था. वह सलमान खान को बेहद पसंद करती थीं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai से Akshay Kumar तक, ये 7 स्टार कर चुके हैं छोटी उम्र के पार्टनर के साथ स्क्रीन पर रोमांस
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सवालों वाले सेशन में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) से पूछते हैं कि 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहन के रोल के लिए मना कर दिया था. दिव्या दत्ता (Divya Dutta) कहती हैं, कि यह सच है. दिव्या बताती हैं कि उन्हें सिर्फ दो लोग पसंद थे सलमान खान (Salman Khan) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) लेकिन दोनों की ही उन्हें बहन बना दिया गया.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लोहड़ी स्पेशल एपिसोड में सुरों की महफिल के साथ कॉमेडी का भी खूब तड़का लगा. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) आज बच्चन साहब के किरदार में आए थे. कृष्णा के साथ कीकू शारदा (Kiku Sharda), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) ने भी मंच पर आकर अपने मजेदार कारनामों से दर्शकों को खूब हंसाया.
ये भी पढ़ें: जब शादी की तैयारी करने के लिए Karisma Kapoor ने ठुकरा दिया था Ajay Devgn के साथ इस फिल्म का ऑफ़र