The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ मस्ती तो करते ही हैं साथ ही एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करने से पीछे नहीं हटते हैं. इस हफ्ते माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी वेब सीरीज दे फेम गेम (The Fame Game) के प्रमोशन के लिए पूरी टीम के साथ आने वाली हैं. माधुरी दीक्षित इस वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं. उनके साथ इस सीरीज में संजय कपूर (Sanjay Kapoor), मानव कौल (Manav Kaul) सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं. माधुरी पूरी टीम के साथ कपिल के शो में आईं. कपिल के शो में खूब मस्ती करने के साथ इन कलाकारों ने अपने बारे में कई खुलासे किए जिनके बारे में कोई नहीं जानता है. ऐसा ही कुछ माधुरी दीक्षित ने अपने बारे में बताया जिसे सुनने के बाद वहां बैठा हर कोई हंसी से लोट-पोट हो गया.
शो का नया प्रोमो चैनल ने शेयर किया है. जिसमें कपिल शर्मा माधुरी दीक्षित और संजय कपूर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. संजय कपूर ने माधुरी दीक्षित का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि अब तो सेल्फी लेते हैं पहले ऑटोग्राफ दिया करते थे. एक टाइम पर इन्हें ऑटोग्राफ देने की इतनी आदत हो गई थी कि एक बार ये होटल में थी वह बिल लेकर आया तो इन्होंने लव माधुरी दीक्षित लिखकर दे दिया.
माधुरी दीक्षित ने सुनाई पूरी कहानी
संजय कपूर की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. उसके बाद माधुरी दीक्षित कहती हैं कि ऐसा नहीं हुआ था मैं बताती हूं क्या हुआ था. उन्होंने कहा- मेरे ड्राइवर जो थे मुझे मंगाना था कुछ तो मैंने उनसे कहा पेपर और पेन लेकर आओ. मैं उस समय कुछ काम कर रही थी. उसने लाकर दिया. मैंने देखा पेपर और पैन तो मैंने लव माधुरी दीक्षित करके दे दिया.
शो में माधुरी दीक्षित संजय कपूर के साथ डांस उनके पॉपुलर गाने पर डांस भी करने वाली हैं. ये एपिसोड मस्ती से भरा होने वाला है. कपिल शो में माधुरी दीक्षित के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आने वाले हैं.
माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज द फेस गेम की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. माधुरी दीक्षित के इस शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: जब सपना चौधरी को परदेस गए बलम की याद में आई हिचकी, तो देसी क्वीन किया ये काम!