The Kapil Sharma Show News: जब से द कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) की वापसी कन्फर्म हुई है तब से हर रोज़ इसके तीसरे सीजन के शुरू होने की तारीख के कयास लगाए जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि 22 जुलाई को शो ऑन एयर कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में रोज इस शो से जुड़ी नई खबरें पढ़ने को मिल रही हैं. वहीं अब इस शो के शुरू होने की नई तारीख सामने आई है. कहा जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद शो शुरू हो सकता है और इसके पीछे एक वाजिब वजह भी है. 


15 अगस्त के बाद टेलीकास्ट होगा शो?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 अगस्त के बाद शो को ऑन एयर किया जा सकता है. इसका कारण है कि 15 अगस्त को इंडियन आइडल का फिनाले होने जा रहा है जिसके बाद इसी समय पर अगले हफ्ते से द कपिल शर्मा शो की शुरूआत कर दी जाएगी. हालांकि शो की तरफ से अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं बताया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद शो का प्रसारण हो जाएगा. 


शो से सुमोना चक्रवर्ती हुईं आउट
हाल ही में कपिल शर्मा ने खुद शो के सेट से तस्वीरें शेयर की थी जिसमें कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह नजर आ रहे थे. वहीं इस तस्वीर में सुदेश लहरी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. यानि शो मे होने जा रही है नई एंट्री. सुदेश लहरी को पहले भी कॉमेडी सर्कस में कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी करते हुए काफी पसंद किया गया है और एक बार फिर दोनों की लाजवाब जुगलबंदी देखने को मिलेगी. लेकिन इस नई एंट्री के साथ साथ पुराने किरदार की वापसी भी हो गई है. यानि शो में इस बार सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आने वालीं. 


ये भी पढ़ेंः Bhabiji Ghar Par Hain: एमबीए पास गुल्फाम कली बनना चाहती थीं टीचर या वकील, फिर ऐसे हुई एक्टिंग में एंट्री, बदल गई जिंदगी