टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The kapil Sharma Show) फिलहाल ऑफ एयर है. इसी वजह से दर्शक कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  के शो को बहुत मिस कर रहे हैं. वहीं इन दिनों शो के पुराने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में सिंगर हंसराज हंस, मीका सिंह, दलेर मेंहदी और जस्सी पहुंचे थे. शो के दौरान मीका सिंह ने जस्सी के साथ जमकर मस्ती की और उनकी खूब टांग खिंचाई भी की. 



मीका ने जस्सी का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि- 'एक दिन जस्सी ने मुझे डिनर पर बुलाया, मुझे 11 बजे की जगह साढ़े ग्यारह बज गए. जस्सी ने कहा, यार अब तो मेरा सोने का टाइम हो गया, गुड नाइट. मेरा पारा हाई हो गया कि ये अपने आपको समझता क्या है, इसका सिर्फ एक ही तो गाना चला है. 20 साल में एक गाना तो चला है. मुझे इतना गुस्सा आया मैंने पूरे होटल में हंगामा मचा दिया, बाहर निकल जस्सी. इतने में एक आवाज़ सुनाई दी कि वो सामने वाला दरवाज़ा जस्सी का है. मैंने दरवाज़ें में बहुत लातें मारी लेकिन इसने दरवाज़ा नहीं खोला. 3 साल बाद मुझे हंस पाजी ने बताया कि वो दरवाज़ा बताने वाला शख्स मैं था'.


मीका की बातों ने वहां मौजूद दर्शकों को खूब हंसाया. इतना ही नहीं उनकी बातों को सुनकर खुद जस्सी भी खूब ज़ोर-ज़ोर से हंसे. वहीं हंस राज हंस ने भी मीका की बातों पर कहा- 'मज़ेदार बात ये है कि मीका की बातों में कुछ भी झूठ नहीं है'.


यह भी पढ़ेंः


The Kapil Sharma Show:'सपना' से लेकर 'बच्चा यादव' तक, ऐसे बिताया इन कलाकारों ने लॉकडाउन में वक्त, देखें Video