The Kapil Sharma Show: Chitrangada Singh ने Priyanka Chopra के इस गाने पर किया भरतनाट्यम्, Abhishek Bachchan ने कहा- Ranveer Singh दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहन सकता है
The Kapil Sharma Show New Video: 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो सामने आया है. कॉमेडी शो में अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) कपिल शर्मा के सवालों का मजेदार जवाब देते हुए दिख रहे हैं.
![The Kapil Sharma Show: Chitrangada Singh ने Priyanka Chopra के इस गाने पर किया भरतनाट्यम्, Abhishek Bachchan ने कहा- Ranveer Singh दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहन सकता है The Kapil Sharma Show New Promo Abhishek Bachchan Chitrangada singh bob biswas promotion ranveer singh kapil comedy video The Kapil Sharma Show: Chitrangada Singh ने Priyanka Chopra के इस गाने पर किया भरतनाट्यम्, Abhishek Bachchan ने कहा- Ranveer Singh दूल्हा-दुल्हन के कपड़े पहन सकता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/6a174ec863f268704f9ce2b347a0a363_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show New Promo: 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा सिंह(Chitrangada Singh) कॉमेडी शो में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिख रहे हैं. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि चित्रांगदा सिंह मस्ती भरे अंदाज में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के गाने पर डांस कर रही हैं. अभिषेक बच्चन भी कपिल शर्मा के साथ मिलकर कॉमेडी का भरपूर मजा ले रहे हैं. द कपिल शर्मा शो में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह 'बॉब बिस्वास' का प्रमोशन करने के लिए कॉमेडी शो में गेस्ट के तौर पर आएंगे.
'द कपिल शर्मा शो' के नए प्रोमो में कपिल शर्मा अभिषेक बच्चन से सवाल कर रहे हैं जिसका मजेदार जवाब मिल रहा है. कपिल शर्मा पूछते हैं कि बॉलीवुड में मैच मेकिंग का कांट्रेक्ट किसे देना चाहेंगे तो अभिषेक कहते हैं एक ही तो है करण जौहर. अभिषेक के इस जवाब के बाद कपिल जोर से हंसने लगते हैं. कपिल इसके बाद सवाल करते हैं कि शादी के कपड़ों का कांट्रेक्ट किसे देना चाहेंगे. अभिषेक बच्चन इसपर हंसते हुए कहते हैं रणवीर सिंह दूल्हा-दुल्हन दोनों के वो पहन सकता है. अभिषेक के इस जवाब के बाद अर्चना पूरण सिंह समेत सभी दर्शक जोर से ठहाके मारने लगते हैं.
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में जमकर कॉमेडी का तड़का लगता हुआ मिलेगा. सोशल मीडिया पर एक और प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें जॉन अब्राहम कपिल के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. कपिल शर्मा शो का स्टेड जिम बन जाता है. कपिल शर्मा जॉन अब्राहम से वजन कम करने के टिप्स मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब तलाक के बाद Malaika Arora को खुश देखकर बेटे ने कह दी थी ऐसी बात, सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन!
कॉलेज के इंग्लिश प्रोफेसर की वजह से शुरू किया था Aishwarya Rai ने मॉडलिंग में करियर, जानिए किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)