The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में आज रात 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) की टीम सेट पर नजर आएगी. आज शो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) संग शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) कपिल शर्मा के साथ हंसी के ठहाके लगाते दिखेंगे. शो में कृष्णा अभिषेक अपने अंदाज से सभी को एंटरटेन करते दिखेंगे.
मेकर्स ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के आज के एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में एक्टर कृष्णा अभिषेक गेस्ट स्टार्स को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. मेकर्स ने शो का जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है उसमें मसाज वाली सपना बने कृष्णा अभिषेक शरवघी से सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं. कृष्णा पूछते हैं- ये जो धोखा खाता है तो ये किसके साथ खाने का पानी के साथ खा सकते हैं या ऐसे सूखा भी खा सकते हैं.
इतने में एक्ट्रेस जवाब देते हुए बोलती हैं- चटनी के साथ. इतने में शो के दौरान हंसी के ठहाके लगने शुरू हो जाते हैं. इससे पहले भी मेकर्स शो के इस एपिसोड के कई छोटे-छोटे वीडियो शेयर कर चुके हैं. इससे पहले मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें सैफ अली खान शो के दौरान सभी को हंसाते नजर आ रहे हैं.
उस प्रोमो में कपिल शर्मा, सैफ से पूछते हैं, 'सैफ सर का इस साल में ये तीसरा प्रॉजेक्ट है. कपिल ने आगे कहा पहले 'तांडव' किया, फिर 'भूत पुलिस' और अब 'बंटी और बबली 2'. कपिल आगे अपने मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि तो सर आप लगातार काम कर रहे हैं. आप वर्कोहॉलिक हैं या फिर फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर आप पर भी है.
यह भी पढ़ें:-
Mouni Roy Video: Aishwarya Rai के 'ताल' सॉन्ग पर Mouni Roy ने किए जबरदस्त डांस मूव्स, वीडियो वायरल