Nora Fatehi on Shah Rukh Khan: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) गेस्ट के तौर पर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर आए थे. कॉमेडी शो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने बॉलीवुड प्रेम को जगजाहिर किया. नोरा फतेही ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर बताया कि दस साल की उम्र में जब वह स्कूल में थीं तो दोस्तों के साथ उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के गाने 'माही वे' पर डांस किया था. नोरा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 'आजा नचले', 'डोला रे डोला' और 'देवदास' के सभी गानों पर डांस किया. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इसी के साथ बताया कि वह बचपन से बॉलीवुड की तरफ अट्रेक्ट हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर भी कॉमेडी शो (Comedy Show) में कई बातें कहीं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ग्लोबल स्टार बताया. कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर बड़ी बात कहते हुए नोरा ने कहा कि 'कई ऐसे लोग हैं जो हॉलीवुड स्टार्स को नहीं जानते हैं लेकिन वह शाहरुख सर (Shah Rukh Khan) को जानते हैं.
टीवी की इन 6 एक्ट्रेस की उम्र जानकर लग जाएगा झटका, यंग दिखने के लिए करती हैं इतना सबकुछ
शाहरुख खान को लेकर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कहा, मार्क माई वर्ड्स वो जहां भी जाते हैं, वहां लोग उन्हें जानते हैं. मेरी नानी भी शाहरुख खान सर को जानती हैं, जबकि वो टीवी नहीं देखती हैं.'कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) की बात के बाद कहा, 'उन्होंने शाहरुख भाई को हिंदी में काम करते देखा है लेकिन जब वह एक बार साउदी गए थे, वहां होटल में उनकी फिल्म चल रही थी. मैं उस टाइम इतना खुश हुआ, कि शाहरुख भाई (Shah Rukh Khan Films) की फिल्म है.'