The Kapil Sharma Show: Nora Fatehi ने कपिल शर्मा को नचाया अपने इशारों पर, देखें वीडियो
इन दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ अपने नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शोज़ का हिस्सा बन रही हैं.
![The Kapil Sharma Show: Nora Fatehi ने कपिल शर्मा को नचाया अपने इशारों पर, देखें वीडियो The Kapil Sharma Show Nora Fatehi made Kapil Sharma dance at her beat watch video The Kapil Sharma Show: Nora Fatehi ने कपिल शर्मा को नचाया अपने इशारों पर, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/6da673fe681bbf93fc83341261fbb281_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi dance with Kapil Sharma on Dance Mei Rani: हाल ही में मशहूर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक बार फिर नोरा ने अपने डांस मूव्स के साथ लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं, इन दिनों नोरा (Nora Fatehi) गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ इस नए गाने को प्रमोट करने में लगी हुई हैं. इसीलिए नोरा कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो में भी पहुंची थीं.
View this post on Instagram
'द कपिल शर्मा शो' में नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा पहुंचे. जहां दोनों ने अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा, रोशेल राव और कीकू शारदा के साथ अपने गाने का हुक स्टेप भी किया. हालांकि, नोरा को कॉपी करना आसान नहीं है. क्योंकि नोरा जैसा डांस कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन फिर भी कपिल शर्मा शो के हर कलाकार ने अच्छा प्रयास किया. वीडियो में देख सकते हैं कि नोरा अपने गाने का हुक स्टेप कर रही हैं और बाकी सभी उन्हें फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कपिल की काफी कोशिशों के बाद भी वो नोरा को मैच नहीं कर पाए तो वो अपना ही डांस करने लगे.
नोरा का 'द कपिल शर्मा शो' की टीम के साथ ये मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बात करें नोरा के नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) की तो यूट्यूब पर इस सॉन्ग को अब तक 41 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं, गाने के अलावा नोरा का नया लुक और डांस मूव्स एक बार फिर लोगों का दिल चुराने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ेंः
Film '83' से लेकर 'The Hand of God' तक, आने वाले दिनों में आपका मनोरंजन करेंगी ये 5 बड़ी फिल्में
TMKOC की ये एक्ट्रेस बचपन में भी थी हद से ज्यादा क्यूट, क्या तस्वीर देखकर आप बता सकते हैं नाम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)