The Kapil Sharma Show: सपना का रोल निभाकर टूटा Krushna Abhishek का सपना, चाहकर भी नहीं कर पाए Nora Fatehi से फ्लर्ट!
हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचीं और वहां उनके कितने दीवाने हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं.
Krushna Abhishek Funny Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) ऐसी हसीना है जिसे देख वाकई हर किसी के दिल में घंटी बज जाती है. चाहकर भी इंसान खुद को रोक नहीं पाता और नोरा की खूबसूरती उन्हें अपनी तरफ खींच ही लेती है. हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचीं और वहां उनके कितने दीवाने हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं. हर किसी ने इस दौरान नोरा फतेही की तारीफ की लेकिन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) चाहकर भी नोरा के साथ फ्लर्ट नहीं कर सके और उन्हें इस बात का बहुत ही दुख है.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें नोरा फतेही और गुरु रंधावा (Nora Fatehi and Guru Randhawa) शो पर बतौर मेहमान पहुंचते हैं. कपिल शर्मा उनका स्वागत करते हैं और उसके बाद स्टे पर आते हैं कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) . वो नोरा का वेलकम करते हैं, नोरा की ड्रेस की तारीफ करते हैं लेकिन चाहकर भी नोरा फतेही (Nora Fatehi) संग फ्लर्ट नहीं कर पाते और इसका उन्हें खूब अफसोस होता है. लेकिन ऐसा क्यों हुआ ये जानने के लिए आप इस प्रोमो को देख लीजिए.
View this post on Instagram
तो पता चल गया आपको. भई अब अगर सपना का रोल निभाएंगे तो फिर खुद का सपना तो टूटेगा ही. अब इतना बलिदान तो पापी पेट के लिए देना ही होगा. खैर, ये सब मस्ती मज़ाक ही तो द कपिल शर्मा शो की पहचान है. और इस बार कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. हाल ही में नोरा फतेही और गुरु रंधावा डांस मेरी रानी गाना रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचा दी है. और ये जबरदस्त हिट हो गया है. इसी सिलसिले में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नोरा फतेही गुरु रंधावा (Nora Fatehi Guru Randhawa) के साथ पहुंचेंगीं. ये एपिसोड इस शनिवार को टेलीकास्ट होगा.
कोविड पॉजीटिव हुईं नोरा फतेही
वहीं गुरुवार को ही खबर आई कि नोरा फतेबी कोविड पॉजीटिव पाई गई हैं. उनकी तबीयत काफी खराब है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. और सभी से अपना ध्यान रखने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ेंः Sunny Leone Dance Video: 'मछली' गाने पर सनी लियोनी ने किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो