The Kapil Sharma Show: रणवीर सिंह ने कपिल शर्मा से इस तरह लिया था बदला, बताया क्यों कॉमेडियन की शादी में गए थे दीपिका के साथ
The kapil Sharma Show Ranveer Singh: कपिल शर्मा के शो में रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं.
The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते धमाल मचाने के लिए सेलेब्स आते हैं. जिनके साथ कपिल ढेर सारी मस्ती करते हैं. द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते मस्ती करने के लिए कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer SIngh) आने वाले हैं. रणवीर अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. उनके साथ शो में एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी आएंगी. कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड एनर्जी से भरपूर होने वाला है. रणवीर अपनी एनर्जी से सभी को एनर्जेटिक बना देते हैं. शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर बता रहे हैं कि कैसे कपिल की शादी में उन्होंने बदला लिया था.
द कपिल शर्मा शो का प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल रणवीर से पूछते हैं कि दीपिका कैसी हैं? इस पर कपिल को टोकते हुए अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि पूछ भाभीजी कैसी हैं? इस पर रणवीर सिंह कहते हैं कि 10 साल से मैं भी देख रहा हूं दीपू-दीपू.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Dhakad Impact: अमिताभ बच्चन ने कंगना रनौत से जुड़ी इस पोस्ट को अपने अकाउंट से क्यों किया डिलीट
कपिल की शादी में लिया बदला
रणवीर सिंह ने आगे कहा कि इसलिए जब कपिल की शादी हो रही थी तो मैंने कहा बेबी तू और मैं साथ चलेंगे कपिल की शादी में. ये बात कहकर रणवीर जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
शो में दिखे एनर्जी से भरपूर
शो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वह एंट्री के समय एनर्जी से भरपूर होते हैं. वह आते ही कपिल और अर्चना पूरन सिंह को मिलते ही उठा लेते हैं. रणवीर की एनर्जी देखकर कपिल कहते हैं कि इतनी एनर्जी से इस आदमी में कि अगर किसी का मोबाइल डेड हो तो इनके हाथ में दे दो चार्ज हो जाएगा.
जयेशभाई जोरदार की बात करें तो ये सोशल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में रणवीर और शालिनी के साथा रत्ना पाठक शाह और बोमन ईरानी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Meets Fan: विक्की कौशल से मिलने के बाद ऐसा हुआ उनकी फैन का हाल, देखिए वायरल वीडियो