पक्की खबर है! मई में ऑनएयर होगा The Kapil Sharma Show, कृष्णा अभिषेक ने खुद किया खुलासा
द कपिल शर्मा शो में सपना और अन्य किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया है कि वह ये शो मई से ऑनएयर हो जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसकी ऑनएयर होने की तारीख तय नहीं हुई है. उनका कहना है कि शो के सेट में बदलाव होगा और कई नए लोग जुड़ेंगे.
टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की मई में वापसी होने वाली है. शो के नए सीजन में कई नए चेहरे जुड़ेंगे और कई बदलाव होंगे. शो में सपना का किरदार निभाने वाला कृष्णा अभिषेक ने इसकी पुष्टि की है. लेकिन इसके ऑनएयर होने की तारीख का अभी तक तय नहीं हो पाई है.
कृष्णा अभिषेक ने शो के नए सीजन के बारे ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है. उन्होंने कहा,"शो मई में वापसी कर रहा है. हालांकि हमने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है. हां, इस बार भी कुछ नई चीजें होंगी. सेट को भी दोबारा बदला जाएगा. हमारे पास एक नया सेट होगा और कुछ नए लोग भी इसमें जुड़ेंगे और इसकी खुशखबरी में आपको बहुत जल्द दूंगा."
पैटरनिटी लीव पर कपिल
बता दें कि शो के होस्ट कपिल शर्मा के पैटरनिटी लीव की वजह से कप शर्मा शो बंद ऑफ एयर हो गया था. इस साल की शुरुआत में कॉमेडियन-एक्टर और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने दूसरे बेबी का वेलकम किया. कृष्णा ने इंटरव्यू में कपिल शर्मा के प्यार और नफरत के रिलेशनशिप के बारे में भी बात की.
View this post on Instagram
कॉमेडी के मामले कपिल का तेज दिमाग
कृष्णा ने कहा,"कपिल शर्मा एक बहुत ही रचनात्मक व्यक्ति हैं, वे बहुत तेज हैं और कॉमेडी के नजरिए से उनका दिमाग तेजी से काम करता है. पूरी टीम एक साथ बैठकर तय करने वाली है कि सभी को क्या करना है. लेकिन हम एक बार फिर से बहुत ज्यादा एक्साइटे हैं."
View this post on Instagram
कपिल शर्मा का डिजिटल डेब्यू
वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडिया के स्टार कॉमेडियन के फैंस भी ये देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफार्म पर क्या खास लाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
अब धर्मेंद्र के घर में तीन लोगों को हुआ कोरोना, दिग्गज एक्टर के रिपोर्ट आई नेगेटिव