The Kapil Sharma Show: धर्मेंद्र बनकर Krushna Abhishek ने बेची सब्जियां, हंस-हंसकर Kriti Sanon और Rajkummar Rao का हुआ बुरा हाल
इस हफ्ते शो में दिखेगी हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do) की स्टार कास्ट. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इस हफ्ते शो में चार चांद लगाएंगे.
![The Kapil Sharma Show: धर्मेंद्र बनकर Krushna Abhishek ने बेची सब्जियां, हंस-हंसकर Kriti Sanon और Rajkummar Rao का हुआ बुरा हाल The Kapil Sharma Show season 3 rajkummar Rao kriti sanon promotes hum do hamare do on kapil sharma show Krushna Abhishek sold vegetables as Dharmendra The Kapil Sharma Show: धर्मेंद्र बनकर Krushna Abhishek ने बेची सब्जियां, हंस-हंसकर Kriti Sanon और Rajkummar Rao का हुआ बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/3d75269be8eca56977508f256e94cc62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show Promo: द कपिल शर्मा शो सीजन 3 (The Kapil Sharma Show Season 3) को शुरु हुए 1 महीना हो चुका है. शो का वही जादू बरकरार है. जो पहले दो सीजन का रहा. फैंस को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो और उनका अंदाज एक बार फिर खूब पसंद आ रहा है. वहीं सेलेब्स भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए शो में पहुंच रहे हैं. और इस हफ्ते शो में दिखेगी हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do) की स्टार कास्ट. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इस हफ्ते शो में चार चांद लगाएंगे.
कृष्णा अभिषेक बने धर्मेंद्र
इस खास एपिसोड में कृष्णा अभिषेक एक बार फिर धर्मेंद्र का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. जब-जब वो धर्मेंद्र के लुक में आते हैं तो छा जाते हैं. और इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी है. धर्मेंद्र बने कृष्णा अभिषेक इस एपिसोड में सब्जियां बेचते नजर आने वाले हैं. जिन्हें देख कृति और राजकुमार अपनी हंसी नहीं रोक पाते. दोनों ही सितारे अपनी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. जो दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं शो में पहुंचे दोनों ही सितारों ने फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की. दरअसल, राजकुमार और कृति की फिल्म का टाइटल है हम दो हमारे दो. वहीं सेट पर पहुंचे इन दोनों सितारों से कपिल ने कहा कि क्या आपने ये फिल्म उनसे इंस्पायर होकर बनाई है. वहीं इस सवाल का मजेदार जवाब भी राजकुमार राव ने कपिल शर्मा को दिया तो सभी ठहाका मारकर हंसने लगे. इस हफ्ते ये स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा जिसमे होगी ढेर सारी मस्ती और धमाल. वहीं हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ेः Badshah Song: बादशाह के नए गाने 'जुगनू' का सोशल मीडिया पर धमाल, आकांक्षा का दिखा जबरदस्त अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)